2014-09-24 12:17:45

वाटिकन सिटीः बाल यौन दुराचार का आरोपी राजदूत नज़रबन्द


वाटिकन सिटी, 24 सितम्बर सन् 2014 (सेदोक): वाटिकन ने बाल यौन दुराचार के आरोपी पूर्व राजदूत को नज़रबन्द कर दिया है।

वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने 23 सितम्बर को एक वकतव्य जारी कर बताया कि दोमिनिकन गणराज्य में सेवारत पूर्व परमधर्मपीठीय राजदूत, पौलेण्ड के पूर्व महाधर्माध्यक्ष जोसफ वेसोलोव्स्की पर न्यायिक कार्रवाई जारी है और इस दौरान उन्हें वाटिकन में नज़रबन्द रखा जा रहा है।

अगस्त सन् 2013 तक जोसफ वेसोलोव्स्की लातीनी अमरीका के दोमिनिकन गणराज्य में परमधर्मपीठ के राजदूत थे। बच्चों के विरुद्ध यौन दुराचार के आरोप लगने के उपरान्त सन्त पापा फ्राँसिस ने उन्हें राजदूत पद से हटा दिया था। साथ ही उन्हें महाधर्माध्यक्षीय एवं पुरोहित पद से भी हटा दिया गया है।

23 सितम्बर को फादर लोमबारदी ने बताया कि वाटिकन के अभियोक्तायों ने वेसोलोव्स्की को उनपर लगे आरोपों के बारे में बता दिया है।

फादर लोमबारदी ने कहा कि आरोपों की गम्भीरता के मद्देनज़र जाँचकर्ताओं ने पूर्व राजदूत को गिरफ्तार करने का निर्णय लिया था किन्तु उनकी कमज़ोर स्वास्थ्य स्थिति को दृष्टिगत रख उन्हें वाटिकन में ही नज़रबन्द कर दिया गया है।

फादर लोमबारदी ने इस बात पर बल दिया कि वाटिकन के अधिकारियों ने सन्त पापा फ्राँसिस की इच्छा और आदेश का पालन करते हुए कार्रवाई की है।











All the contents on this site are copyrighted ©.