2014-09-24 12:15:51

वाटिकन सिटीः कार्डिनल म्यूलर से मिले धर्माध्यक्ष फेलै


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 24 सितम्बर सन् 2014 (सेदोक): वाटिकन में मंगलवार को परम्परावादी काथलिक समूह सन्त पियुस धर्मसमाज के प्रमुख धर्माध्यक्ष बर्नार्ड फेलै ने कार्डिनल गेर्हार्ड म्यूलर से मुलाकात की।

विश्वास एवं धर्मसिद्धान्त सम्बन्धी परमधर्मपीठीय परिषद के अध्यक्ष कार्डिनल गेर्हार्ड म्यूलर के साथ धर्माध्यक्ष बर्नार्ड फेलै की मुलाकात के उपरान्त जारी वाटिकन की विज्ञप्ति में बताया गया कि मुलाकात सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई जिसके दौरान दोनों पक्षों ने पूर्ण सहभागिता एवं पुनर्मिलन का प्राप्त हेतु वार्ताओं को जारी रखने का प्रण किया।

विज्ञप्ति में कहा गया कि दोनों पक्षों ने कई धर्मसैद्धान्तिक एवं कलीसियाई प्रकृति की समस्याओं पर विचार विमर्श किया तथा पूर्ण सहभागिता की दिशा में अनवरत आगे बढ़ने की मंशा व्यक्त की।

धर्माध्यक्ष बर्नार्ड फेलै तथा उनके सन्त पियुस धर्मसमाज की स्थापना महाधर्माध्यक्ष मारसेल लेफेब्रे द्वारा की गई थी। काथलिक कलीसिया के सदस्य होने के बावजूद लेफेब्रे ने द्वितीय वाटिकन महासभा की कुछ शिक्षाओं जैसे लैटिन के अतिरिक्त स्थानीय भाषाओं में ख्रीस्तयाग अर्पण आदि से इनकार कर दिया था तथा अपना अलग समूह बना लिया था। सन् 1988 में लेफेब्रे ने सन्त पापा की अनुमति के बिना चार धर्माध्यक्षों की नियुक्ति भी कर दी थी जिसके लिये सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय ने उन्हें तथा नवाभिषिक्त धर्माध्यक्षों को सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया से बहिष्कृत कर दिया था।

लेफेब्रे की मृत्यु के बाद धर्माध्यक्ष फेलै सन्त पियुस धर्मसमाज के प्रमुख नियुक्त किये गये थे जिन्होंने सन् 2009 में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें से अपने समूह के विरुद्ध जारी बहिष्कार आदेश को रद्द करने का निवेदन किया था। इसी के बाद से सन्त पियुस धर्मसमाज एवं वाटिकन के बीच वार्ताएँ जारी हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.