2014-09-23 11:44:01

वाटिकन सिटीः वयोवृद्धों से मिलेंगे सन्त पापा फ्रांसिस


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 23 सितम्बर सन् 2014 (सेदोक): सन्त पापा के धर्मविधिक समारोहों का प्रबन्ध करनेवाले परमधर्मपीठीय कार्यालय ने सोमवार को इस बात की पुष्टि कर दी कि रविवार 28 सितम्बर को सन्त पापा फ्राँसिस, वाटिकन स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में वयोवृद्धों एवं समाज के बुजुर्गों के लिये ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे।

परिवार सम्बन्धी परमधर्मपीठीय परिषद के अनुसार विश्व के पचास से अधिक वृद्ध पल्ली पुरोहित इस दिन सन्त पापा के साथ पवित्र ख्रीस्तयाग में सहभाग लेंगे। इनमें डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो, भारत तथा आर्जेन्टीना के वयोवृद्ध पुरोहित भी शामिल हैं।

ख्रीस्तयाग समारोह से पूर्व "दीर्घकालीन जीवन हेतु आशीर्वाद" शीर्षक से प्रार्थना जागरण का आयोजन किया गया है जिसमें इटली, स्पेन, आर्जेन्टीना तथा अमरीका सहित विश्व के 20 देशों के लगभग 40,000 वृद्ध लोग भाग लेंगे।

प्रार्थना जागरण के दौरान बाईबिल धर्मग्रन्थ से पाठ किये जायेंगे तथा कई वयोवृद्ध अपने साक्ष्य प्रस्तुत करेंगे।

वाटिकन की विज्ञप्ति में बताया गया कि बाईबिल पाठों का चयन जीवन की वृद्धावस्था को दृष्टिगत रखकर किया गया था। इनमें बाईबिल में निहित सारा के वृत्तान्त द्वारा वृद्धावस्था और बाँझपन; नेओमी और रूथ के वृत्तान्त द्वारा सास द्वारा बहु के परित्याग तथा एलियाज़ार के वृत्त्तान्त द्वारा युवा पीढ़ी के प्रति वयोवृद्धों की ज़िम्मेदारी के पाठों पर चिन्तन किया जायेगा।

बाईबिल के नवीन व्यवस्थान से ज़खारियास, एलीज़ाबेथ, सिमियोन तथा अन्ना के वृत्तान्तों का पाठ किया जायेगा। इन पाठों द्वारा ईश इच्छा का अनुपालन करते हुए वृद्ध होने तथा जीवन के लिये ईश्वर के प्रति धन्यवाद ज्ञापन के महत्व पर प्रकाश डाला जायेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.