2014-09-23 11:55:49

गुवाहाटीः भारत के पूर्वोत्तर में भारी वर्षा एवं भूस्खलन से लाखों प्रभावित


गुवाहाटी, मंगलवार, 23 सितम्बर सन् 2014 (एपी): भारत के मेघालय और असम में हुई भारी वर्षा और भूस्खलन से लगभग 20 लाख लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है।

मेघालय से कम से कम 07 व्यक्तियों के मरने की भी ख़बर मिली है।

मेघालय के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कई दिनों की मूसलाधार वर्षा के कारण मौतें हुई तथा कई लोग बेघर हो गये। इसी प्रकार लगातार वर्षा के कारण असम में कई पुल बह गये हैं तथा गोलपाड़ा ज़िले में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार असम की भरालू नदी में कई जगह तटबंध टूटने का ख़तरा उत्पन्न हो गया है।

अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे अपना घर छोड़कर किसी ऊँचे स्थल पर शरण लेने की कोशिश करें।

उत्तर पूर्व के राज्यों में अगले दो दिन तक और बारिश होने का अनुमान है इसलिये शैक्षणिक संस्थानों को भी बंद करने का निर्देश जारी कर दिया गया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.