2014-09-17 11:42:26

वाटिकन सिटीः एक विशिष्ट समारोह में वयोवृद्धों पर ध्यान केन्द्रित करेंगे सन्त पापा


वाटिकन सिटी, बुधवार, 17 सितम्बर सन् 2014 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस सितम्बर माह के अन्त में वाटिकन में आयोजित एक विशिष्ट समारोह द्वारा वयोवृद्धों के महत्व को प्रकाशित कर उनके प्रति सम्मान का प्रदर्शन करेंगे।

मंगलवार, 16 सितम्बर को वाटिकन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में वाटिकन स्थित परमधर्मपीठीय परिवार परिषद के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष विचेन्सो पालिया ने बताया कि 28 सितम्बर को सन्त पापा फ्राँसिस, सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में वयोवृद्धों के लिये ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे। इस समारोह में लगभग 20 राष्ट्रों के 40,000 लोगों के आने का अनुमान है।

ग़ौरतलब है कि सन्त पापा फ्राँसिस ने कई अवसरों पर युवाओं को याद दिलाया है कि वयोवृद्धों का सम्मान करना तथा उन्हें समर्थन प्रदान करना उनका दायित्व है। उन्होंने यह भी कहा है कि वयोवृद्धों एवं अवकाश प्राप्त वयस्कों को वृद्धाश्रमों में बन्द नहीं किया जाये बल्कि उनके अनुभव, उनकी प्रज्ञा और विवेक से वर्तमान समाज को पोषित किया जाये।

महाधर्माध्यक्ष पालिया ने बताया कि 28 सितम्बर के समारोह में इस्लामी स्टेट के आतंकवादियों से बचकर भागा उत्तरी ईराक का एक वृद्ध दम्पत्ति भी भाग ले रहा है जो अपने परिवार की कहानी बयान करेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.