2014-09-17 11:36:17

वाटिकन सिटीः 2015 का परिवार सम्मेलन एक खास समारोह, महाधर्माध्यक्ष कापूत


वाटिकन सिटी, बुधवार 17 सितम्बर सन् 2014 (सेदोक): फिलाडेलफिया के काथलिक धर्माधिपति महाधर्माध्यक्ष चार्ल्स कापूत ने कहा है कि सन् 2015 में काथलिक कलीसिया द्वारा घोषित विश्व परिवार सम्मेलन एक खास समारोह होगा जिसमें पारिवारिक मूल्यों पर बल दिया जायेगा।

मंगलवार, 16 सितम्बर को वाटिकन में आयोजित एक प्रेस सम्मेलन में महाधर्माध्यक्ष कापूत ने आगामी वर्ष के लिये निर्धारित "विश्व परिवार सम्मेलन सन् 2015" के प्रमुख बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। यह सम्मेलन अमरीका के फिलाडेलफिया में 22 से 27 सितम्बर सन् 2015 तक जारी रहेगा।
सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय ने काथलिक कलीसिया के विश्व परिवार सम्मेलनों का सिलसिला सन् 1994 में, रोम में सम्पन्न सम्मेलन से किया था ताकि समाज में परिवार की निर्णायक भूमिका को प्रकाश में लाया जा सके। इसके अतिरिक्त, परिवारों को उनकी चुनौतियों के साथ-साथ परिवार से मिलनेवाली कृपाओं के प्रति सचेत कर पारिवारिक मूल्यों को मज़बूत किया जा सके।

16 सितम्बर के प्रेस सम्मेलन में महाधर्माध्यक्ष कापूत ने सन् 2015 के लिये निर्धारित विश्व परिवार सम्मेलन के विषयः "प्रेम हमारा मिशन हैः परिवार पूर्णतः सजीव" का स्मरण दिलाते हुए बताया कि यह सन्त ईरेनियुस की रचनाओं से प्रेरित है जिन्होंने लिखा था "मनुष्य की पूर्ण सजीवता में ही ईश्वर की महिमा है"। महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार ईश्वर हमसे प्रेम करते हैं उसी प्रकार स्त्रियों एवं पुरुषों में प्यार करने की क्षमता ही परिवार की महिमा है। उन्होंने कहा कि परिवार में जीवन यापन का अर्थ है प्रतिदिन के जीवन में प्रेम का वरण।

महाधर्माध्यक्ष कापूत ने आशा व्यक्त की है कि फिलाडेलफिया के विश्व परिवार सम्मेलन में सन्त पापा फ्राँसिस भी उपस्थित हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि सन्त पापा फ्राँसिस का आगमन विचाराधीन है और यदि वे आते हैं तो विश्व के विभिन्न देशों से विश्व परिवार सम्मेलन में कम से कम दस लाख परिवार पहुँच सकते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.