2014-09-15 12:19:06

कोलोम्बोः सन्त पापा फ्राँसिस द्वारा श्री लंका के प्रथम सन्त की घोषणा सम्भव


कोलोम्बो, सोमवार, 15 सितम्बर सन् 2014 (एपी): कोलोम्बो के काथलिक धर्माधिपति कार्डिनल मैलकम रंजीत ने यह सम्भावना व्यक्त की है कि आगामी वर्ष श्री लंका की यात्रा के दौरान सन्त पापा फ्राँसिस धन्य वाज़ को देश के प्रथम सन्त घोषित कर सकते हैं।

शुक्रवार को कार्डिनल रंजीत ने घोषित किया कि 13 से 15 जनवरी तक सन्त पापा फ्राँसिस श्री लंका की यात्रा करेंगे। पत्रकारों से उन्होंने कहा कि उनकी आशा है कि धन्य वाज़ द्वारा सम्पादित चमत्कार को अन्तिम अनुमोदन समय पर मिल सकेगा ताकि सन्त पापा की यात्रा के दौरान ही उन्हें सन्त घोषित किया जा सके।

धन्य जोसफ वाज़ का जन्म भारत के गोवा में सन् 1651 ई. में हुआ था जिन्होंने हॉलैण्ड के उपनिवेशी शासकों द्वारा काथलिकों के उत्पीड़न काल में श्री लंका में प्रेरिताई का चयन किया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.