2014-09-13 16:34:37

संत पापा फ्राँसिस तुर्की का दौरा करेंगे


वाटिकन सिटी, शनिवार, 13 सितम्बर 2014 ( वीआर सेदोक)꞉ तुर्की के राष्ट्रपति रीसेप टायेप एरडोगन ने संत पापा फ्राँसिस को अपने देश का दौरा करने का निमंत्रण दिया है।

वाटिकन प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदरिको लोम्बारदी ने शुक्रवार 12 सितम्बर को जारी प्रेस विज्ञाप्ति में पत्रकारों से कहा कि संत पापा ने राष्ट्रपति रीसेप टायेप का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है तथा वे नवम्बर के अंतिम सप्ताह में तुर्की यात्रा की तैयारी कर रहे हैं किन्तु यात्रा की तिथि एवं कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी अभी निश्चित नहीं है।

आशा व्यक्त की जा रही है कि संत पापा पूर्वी कलीसिया के संस्थापक एवं संरक्षक संत अंद्रेयस के पर्व दिवस 30 नवम्बर को ईस्तांबुल का दौरा करेंगे।
ग़ौतरलब है कि ख्रीस्तीय एकता की प्रेरिताई हेतु गठित परमधर्मपीठीय समिति के प्रतिनिधि परम्परागत रूप से हर वर्ष इस्तांबुल का दौरा कर, संत अंद्रेयस के महापर्व में भाग लेते रहे हैं। यह प्रथम वर्ष है जब प्राधिधर्माध्यक्ष बारथॉलोमियो प्रथम ने संत पापा फ्राँसिस को इस अवसर पर निमंत्रण दिया है।

संत पापा फ्राँसिस अपने पूर्व ससम्मान सेवा निवृत संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें का सन् 2006 ई. में की गयी यात्रा का अनुसरण करते हुए अंकारा, एफेसुस तथा इस्तांबुल का दौरा करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.