2014-09-12 15:28:57

संत पापा यूरोपीय संसद को सम्बोधित करेंगे


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 12 सितम्बर 2014 (वीआर अंग्रेजी)꞉ संत पापा फ्राँसिस नवम्बर माह में यूरोपीय संसद के एक सत्र को सम्बोधित करेंगे।
वाटिकन प्रवक्ता एवं वाटिकन रेडियो के महानिर्देशक जेस्विट फादर फेदरिको लोम्बारदी ने 11 सितम्बर को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी।

उन्होंने कहा, ″यूरोपीय संसद के अध्यक्ष मार्टिन शुल्ज़ ने 11 सितम्बर 2013 को वाटिकन आकर संत पापा फ्राँसिस से मुलाकात की थी तथा उन्हें यूरोपीय संसद के नवम्बर माह में होने वाले आगामी सत्र में उपस्थित सांसदों को सम्बोधित करने का निमंत्रण दिया था।″

फादर लोम्बारदी ने संत पापा के यूरोपीय संसद जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि संत पापा फ्राँसिस ने यूरोपीय संसद आने तथा विशेष सत्र के दौरान सांसदों को सम्बोधित करने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। संत पापा 25 नवम्बर को यूरोपीय संसद का दौरा करेंगे।

संत पापा फ्राँसिस का ये दौरा संत पापा जॉन पौल द्वितीय द्वारा सन् 1988 ई. को की गयी मुलाकात की यादगारी है।








All the contents on this site are copyrighted ©.