2014-09-11 16:28:56

आईएस के ख़िलाफ़ अमरीकी रणनीति की घोषणा


अमरीका, गुरुवार, 11 सितंबर, 2014 (बी बी सी)꞉ अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि अमरीका आईएस के ख़िलाफ़ एक गठबंधन की अगुवाई करेगा। उन्होंने आईएस को इराक़, सीरिया और मध्य-पूर्व के लिए ख़तरा बताया है।

ओबामा ने टीवी पर प्रसारित अपने भाषण में कहा कि वह इस्लामी चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट का नामोनिशान मिटाकर ही दम लेंगे।
उन्होंने कहा है कि वो आईएस के ख़िलाफ़ सीरिया और इराक़ में कार्रवाई में नहीं हिचकेंगे.
ओबामा ने कहा, "हम उन लोगों के साथ हैं जो आज़ाद रहने के लिए संघर्ष कर रहे हैं."
पनाहओबामा ने कहा कि जो भी आतंकी संगठन अमरीका को चुनौती देगा उसे दुनिया में कहीं भी पनाह नहीं मिलेगी.
उन्होंने कहा कि 475 अमरीकी सैन्य अधिकारियों को इराक़ भेजा जाएगा लेकिन वे वहां सीधी लड़ाई में हिस्सा नहीं लेंगे.
अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि अमरीकी सेना अफ़ग़ानिस्तान और इराक़ की तरह ज़मीनी लड़ाई में शामिल नहीं होगी लेकिन हवाई शक्ति का इस्तेमाल कर आईएस के ठिकानों को नेस्तनाबूद करेगी.








All the contents on this site are copyrighted ©.