2014-09-10 11:24:01

वाटिकन सिटीः परिवार पर धर्माध्यक्षीय धर्मसभा के लिये 14 दम्पत्ति नियुक्त


वाटिकन सिटी, बुधवार 10 सितम्बर, सन् 2014 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने परिवार पर आयोजित आगामी विश्व धर्माध्यक्षीय धर्मसभा के लिये 14 दम्पत्तियों की नियुक्ति की है।

मंगलवार को वाटिकन ने प्रकाशित किया कि 05 से 19 अक्तूबर सन् 2014 तक निर्धारित विश्व धर्माध्यक्षीय धर्मसभा में राष्ट्रीय धर्माध्यक्षीय सम्मेलनों के 114 अध्यक्ष, पूर्वी रीति की कलीसियाओं के 13 धर्माधिपति, वाटिकन स्थित परमधर्मपीठीय कार्यालय के 25 धर्माधिकारी तथा धर्माध्यक्षीय धर्मसभा के 26 आचार्यों के साथ 14 विवाहित दम्पत्ति भी भाग लेंगे।

सन्त पापा द्वारा विश्व धर्माध्यक्षीय धर्मसभा में भाग लेने के लिये घोषित नामों की सूची में प्रमुख हैं: जर्मनी के कार्डिनल वॉल्टर कास्पेर, बैलजियम के कार्डिनल गॉडफ्रीड दानील्स तथा इटली के कार्डिनल एलियो स्ग्रेच्चिया। इनके अतिरिक्त, इटली में प्रकाशित "ला चिविल्ता कातोलिका" पत्रिका के निर्देशक येसु धर्मसमाजी पुरोहित अन्तोनियो स्पादारो तथा वाटिकन स्थित कलीसियाई न्यायालय "रोता रोमाना" के संकायाध्यक्ष मान्यवर पियो पिन्टो।

विश्व धर्माध्यक्षीय धर्मसभा में मतदान के हकदार लगभग 180 धर्माधिकारियों के अतिरिक्त 38 पर्यवेक्षकों एवं 16 विशेषज्ञों की नियुक्ति की गई है जो अपने विचार तो रख सकेंगे किन्तु मतदान नहीं कर सकेंगे। इसी समूह में 14 काथलिक विवाहित दम्पत्ति भी शामिल हैं।

विश्व धर्माध्यक्षीय धर्मसभा का विषय हैः "सुसमाचार उदघोषणा के सन्दर्भ में परिवार के समक्ष प्रस्तुत प्रेरितिक चुनौतियाँ।" धर्माध्यक्षीय धर्मसभा के सदस्यों का आह्वान किया गया है कि वे परिवार पर काथलिक कलीसिया की शिक्षा को बुद्धिगम्य बनाने तथा उससे सम्बन्धित प्रेरिताई में सुधार करने हेतु सुझाव दें।"








All the contents on this site are copyrighted ©.