2014-09-10 11:31:19

अहमदाबादः गुजरात में घृणा प्रचार जारी, मानवाधिकार कार्यकर्त्ता


अहमदाबाद, बुधवार, 10 सितम्बर सन् 2014 (ऊका समाचार): अहमदाबाद स्थित मानवाधिकार कार्यकर्त्ता येसु धर्मसमाजी पुरोहित फादर सैडरिक प्रकाश का कहना है कि गुजरात में मुसलमानों एवं ख्रीस्तीय अल्पसंख्यकों के विरुद्ध घृणा प्रचार जारी है।

उन्होंने बताया कि राज्य के कई क्षेत्रों में मुसलमान युवाओं को लक्ष्य बनाकर भड़काऊ पर्चियाँ वितरित की जा रही है जिनमें ख्रीस्तीयों को भी निशाना बनाया गया है।

इन पर्चियों का उद्देश्य हिंदू माता पिताओं को मुसलमान युवाओं के विरुद्ध करना है। पर्चियों में कहा गया है कि मुसलमान युवाओं से सावधान रहा जाये जो हिन्दू लड़कियों से विवाह के लिये बेताब हैं ताकि उनका अपहरण और बलात्कार कर सकें।

एक प्रेस विज्ञप्ति में फादर प्रकाश ने कहा कि ये पर्चियाँ विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) चरमपंथी हिन्दू संगठन द्वारा राजकोट में छापी गई हैं। पर्चियों पर प्रकाशक का नाम भी छपा है।

फादर प्रकाश ने कहा कि विहिप की पर्ची में कई उदाहरण दिये गये हैं जिन्हें प्रमाणित नहीं किया जा सकता। इसमें स्वामी विवेकानन्द के नाम पर भी एक उद्धरण प्रकाशित किया गया है जिसे स्वामी जी के लेखों अथवा उनकी शिक्षाओं में कहीं नहीं पाया गया है।

फादर प्रकाश ने कहा, "दुर्भाग्य की बात तो यह है कि जो लोग इस प्रकार का घृणा प्रचार करते हैं उन्हें किसी प्रकार का दण्ड नहीं दिया जाता। उन्होंने कहा कि वे जानते हैं कि उनके शक्तिशाली राजनैतिक संरक्षक उन्हें हर क़ीमत पर बचा लेंगे। विशेष रूप से, कानून एवं व्यवस्था तंत्र इस प्रकार के घृणा प्रचार के प्रति आँखें मूँद लेता है जिससे दक्षिणपंथी समूहों का साहस और अधिक बढ़ता है।"

फादर प्रकाश ने नागर समाज का आह्वान किया कि वह देश में इस प्रकार की विनाशात्मक प्रवृत्ति को रोकने के लिये जाग्रत होवे।









All the contents on this site are copyrighted ©.