2014-09-08 11:00:31

वाटिकन सिटीः यूक्रेन एवं लेसोथो में शांति की अपील


वाटिकन सिटी, सोमवार, 08 सितम्बर सन् 2014 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने यूक्रेन एवं अफ्रीकी देश लेसोथो में शांति की अपील की है।

रविवार को, रोम में सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में तीर्थयात्रियों के साथ देवदूत प्रार्थना के पाठ के उपरान्त सन्त पापा ने कहाः "विगत कुछ दिनों से संघर्ष विराम हेतु ठोस कदम उठाये जाने के बावजूद पूर्वी यूक्रेन से आनेवाली ख़बरें चिन्ताजनक हैं। मेरी आशा है कि संकट के इन क्षणों में जनता का पूरा ख्याल रखा जायेगा तथा उन्हें दैनिक जीवन की आवश्यक सामग्रियों सहित हर प्रकार से राहत प्रदान की जायेगी। साथ ही मेरी मंगलकामना है कि स्थायी शांति की दिशा में प्रयास किये जायेंगे। हम प्रार्थना करें ताकि वार्ताओं का जो सिलसिला आरम्भ हुआ है वह जारी रहे तथा आशान्वित फल उत्पन्न करे। शांति की रानी मरियम से हम इस मनोरथ के लिये प्रार्थना करें।"

लेसोथो के धर्माध्यक्षों की अपील को दुहराते हुए सन्त पापा ने दक्षिण अफ्रीका से घिरे लेसोथो देश में भी शांति के लिये सब लोगों से प्रार्थना का आग्रह किया। उन्होंने कहाः "हिंसा के समस्त कृत्यों की निन्दा कर मैं आप सबसे प्रार्थना का निवेदन करता हूँ ताकि लेसोथो राज्य में पुनः न्याय पर आधारित शांति एवं भाईचारे की स्थापना हो सके।"

ग़ौरतलब है कि इस वर्ष जून माह में लेसोथे के प्रधान मंत्री थॉमस थबाने ने लेसोथो के राजा लेत्सी तृतीय को अपने पक्ष में कर संसद को बरख़ास्त करा दिया था। बताया जाता है कि उप प्रधानमंत्री मेटसिंग के नेतृत्व में विपक्षी पार्टी संसद में प्रधान मंत्री के विरुद्ध विश्वास मत पास कर उन्हें अपदस्थ करने का षड़यंत्र रच रही थी। इसके बाद से देश की राजनीति में सेना का हस्तक्षेप शुरु हो गया है, अराजकता फैल गई है तथा विभिन्न राजनैतिक दलों के बीच तनाव सघन हो गये हैं।









All the contents on this site are copyrighted ©.