2014-09-06 16:45:48

ईराक वासियों के प्रति आयरलैंड के ख्रीस्तीयों की सहानुभूति


आयरलैंड, शनिवार, 6 सितम्बर 2014 (वीआर अंग्रेजी)꞉ ईराक एवं मध्यपूर्व में ख्रीस्तीयों तथा अल्पसंख्यकों द्वारा अत्याचार के प्रति आयरलैंड के ख्रीस्तीयों ने सहानुभूति प्रदर्शित करने का निर्णय लिया है।

आयरलैंड के मीथ धर्मप्रांत के फादर रोबर्ट मक्काबे ने बतलाया कि उन लोगों के साथ सहानुभूति हेतु उन्होंने ‘वॉक टू चर्च’ नामक एक पहल की शुरूआत करने का निश्चय किया है जिसका मुख्य उद्देश्य है विस्थापित एवं अत्याचार के शिकार लोगों के लिए प्रार्थना अर्पित करना।
इस योजना के अनुसार पल्ली वासियों को प्रोत्साहन दिया गया है कि वे रविवारीय पावन ख्रीस्तयाग के लिए अपनी कार छोड़ पैदल गिरजाघर पहुँचें।

फादर रॉबर्ट ने कहा, ″इसके द्वारा हम एक साथ गिरजाघर जायेंगे और एक साथ घर के लिए प्रस्थान भी करेंगे।″ उन्होंने कहा कि ईराक तथा मध्यपूर्व के हमारे भाई बहन को हमारी प्रार्थनाओं एवं सहानुभूति की अत्यन्त आवश्यकता है।

गौरतलब है कि अकेले अगस्त माह में आई एस आई एस के चरमपंथी इस्लामी दल की हिंसा के भय से उत्तरी ईराक के 1,20,000 ख्रीस्तीयों ने अपना घर का परित्याग किया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.