2014-09-05 15:59:22

संत पापा ने ‘स्कोलस ऑक्यूरेन्टस’ को सम्बोधित किया


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 5 सितम्बर 2014 (वीआर अंग्रेजी)꞉ संत पापा फ्राँसिस ने बृहस्पतिवार 4 सितम्बर को, आर्जेंटीना द्वारा संचालित ‘स्कोलस ऑक्यूरेन्टस’ संगठन की अंतरराष्ट्रीय परियोजना के निर्देशकों की विश्व स्तरीय सभा को सम्बोधित किया।

‘स्कोलस ऑक्यूरेन्टस’ संगठन एक अंतरराष्ट्रीय परियोजना है जो स्कूलों एवं शिक्षा नेटवर्क द्वारा विभिन्न संस्कृतियों तथा धर्मानुयायियों को एक दूसरे से जोड़ती है।
‘स्कोलस’ रोम के ऑलम्पिक स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय शांति हेतु विगत सप्ताह खेले गये मैच के प्रमुख प्रायोजन थे।

संत पापा ने मुलाकात में स्कोलास के निदेर्शकों को उनके सफल प्रयास के लिए बधाईयाँ दी तथा अंतरधार्मिक सम्वाद एवं विभिन्न संस्कृतियों के बीच आदान प्रदान को प्रोत्साहित कर भ्रातृत्व के सेतु बनने हेतु उनकी पहल की सराहना की।

ग़ौरतलब है कि ″स्कोलास″ संगठन शिक्षा के विकास तथा विभिन्न समुदायों में एकता की स्थापना के उद्देश्य से गठित किया गया था जिसमें संत पापा फ्राँसिस ने भी परमधर्माध्यक्ष नियुक्त होने के पूर्व अहम भूमिका निभाई है।








All the contents on this site are copyrighted ©.