2014-09-04 15:41:37

सितम्बर माह में संत पापा के पावन ख्रीस्तयाग अनुष्ठान संबंधी जानकारी प्रकाशित


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 4 सितम्बर 2014 (वीआर अंग्रेजी)꞉ संत पापा फ्राँसिस द्वारा सितम्बर माह में पावन ख्रीस्तयाग के अनुष्ठान संबंधी जानकारी को वाटिकन ने प्रकाशित कर दिया है।
बुधवार, 3 सितम्बर को जारी, सूचना के अनुसार पावन ख्रीस्तयाग के अनुष्ठान संबंधी जानकारियों में संत पापा द्वारा अल्बानिया के ख्रीस्तीय समुदाय के साथ, प्रथम विश्वयुद्ध में हुए शहीदों की यादगारी में समारोही ख्रीस्तयाग तथा संत पेत्रुस महागिरजाघर में विवाह संस्कार हेतु युखरिस्त का अनुष्ठान प्रमुख हैं।
वाटिकन स्थित परमधर्मपीठीय धर्मविधिक कार्यालय ने इस बात की पुष्टि की है कि सितम्बर माह में संत पापा चार प्रमुख धर्मविधियों का अनुष्ठान करेंगे।
शनिवार 13 सितम्बर को संत पापा फ्राँसिस इटली के उत्तरी प्रांत फ्रिवली विनेत्सिया गुलिया का दौरा करेंगे। वहाँ वे प्रथम विश्व युद्ध के समय शहीद हुए 1 लाख सैनिकों के कब्रिस्तान पर समारोही पावन ख्रीस्तयाग अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
रविवार 14 सितम्बर को क्रूस विजय महापर्व पर संत पापा संत पेत्रुस महागिरजाघर में पवित्र युखरिस्त के दौरान 20 दम्पतियों के विवाह संस्कार के साक्षी होंगे।
21 सितम्बर को एक दिवसीय प्रेरितिक यात्रा में संत पापा अल्बानिया जायेंगे तथा वहाँ रविवारीय पावन ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे। तत्पश्चात् सितम्बर माह के अंतिम रविवार 28 सितम्बर को वे बुजुर्गों के एक दल के साथ ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे।
इन सभी अवसरों पर वाटिकन रेडियो द्वारा संत पापा के कार्यक्रमों को लाइव प्रसारित किया जाएगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.