2014-09-04 16:03:43

अल क़ायदा नेता ने भारतीय शाखा के गठन की घोषणा की


लंदन, बृहस्पतिवार, 4 सितम्बर 2014 (उकान)꞉ अल क़ायदा नेता अयमन अल-ज़वाहिरी ने एक वीडियो संदेश में भारतीय उपमहाद्वीप में अपने संगठन की शाखा के गठन की घोषणा की है। इस संगठन का नाम होगा, क़ायदात अल जिहाद।

बुधवार 3 सितम्बर को बी. बी. सी रिर्पोट के अनुसार 55 मिनटों की ऑनलाइन जारी एक वीडियो में दिखाया गया है कि अल-ज़वाहिरी ने अफगान तालिबान के नेता मुल्ला उमर के प्रति अपनी निष्ठा को दोहराया है।

उन्होंने बतलाया कि अल-ज़वाहिरी ने अरबी एवं उर्दू दोनों भाषाओं में संगठन की शाखा के गठन की घोषणा करते हुए कहा कि "भारतीय उपमहाद्वीप में नई शाखा का गठन म्यांमार, बांग्लादेश और भारतीय राज्य असम, गुजरात और जम्मू-कश्मीर के मुसलमानों के लिए अच्छी ख़बर है, जहाँ उन्हें अन्याय और प्रताड़ना से छुटकारा दिलाया जाएगा।"








All the contents on this site are copyrighted ©.