2014-09-02 11:52:28

वाटिकन सिटीः शांति के वाहक बन सकते हैं खेल, सन्त पापा फ्राँसिस


वाटिकन सिटी, 02 सितम्बर सन् 2014 (सेदोक): वाटिकन में सोमवार को फुटबॉल खिलाड़ियों एवं फुटबॉल खेलों के आयोजकों सहित खेलों से संलग्न लगभग 400 व्यक्तियों ने सन्त पापा फ्राँसिस से मुलाकात की।

रोम के ऑलिम्पिक स्टेडियम में, सोमवार, पहली सितम्बर की रात्रि अन्तरधार्मिक शांति के लिये फुटबॉल मैच खेला गया जिसमें आर्जेन्टीना के माराडोना सहित अतीत एवं वर्तमान के विश्वविख्यात खिलाड़ियों ने भाग लिया। खिलाड़ियों में विभिन्न धर्मों जैसे काथलिक, प्रॉटेस्टेण्ट, बौद्ध, यहूदी, हिन्दू, मुस्लिम और शिंतो धर्मों के अनुयायी थे।

विश्व के सभी लोगों के बीच सहअस्तित्व एवं शांति की स्थापना हेतु सन्त पापा फ्राँसिस ने पहली सितम्बर के मैच का प्रस्ताव रखा था। इसीलिये मैच से पूर्व खिलाड़ियों एवं आयोजकों ने सन्त पापा फ्राँसिस से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद ग्रहण किया।

खिलाड़ियों एवं आयोजकों के समूह को सम्बोधित कर सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा कि उनकी आशा है कि रोम में खेला जा रहा सोमवार रात्रि का मैच लोगों के बीच शांति एवं मैत्री को बढ़ावा देगा तथा जाति, भाषा एवं धर्म पर आधारित हर प्रकार के भेदभावों को दूर करने में मददगार सिद्ध होगा।

उन्होंने कहा, "भेदभाव करने का अर्थ है अन्यों से घृणा करना इसलिये हर प्रकार के भेदभाव को दूर करना अनिवार्य है।"

उन्होंने कहा, "धर्मों का आह्वान किया जाता है कि वे शांति के माध्यम बनें तथा घृणा का प्रसार न करें।"


खेलों को मानवजाति की सेवा के प्रति समर्पित रखने का अनुरोध कर सन्त पापा ने कहा, "धर्म एवं खेल सहयोग द्वारा समाज में नवीन युग के स्पष्ट संकेत दे सकते हैं जिसमें लोग कभी भी एक दूसरे के विरुद्ध तलवार नहीं उठायेंगे।"








All the contents on this site are copyrighted ©.