2014-09-01 12:32:51

तिरुवनन्तपुरमः साम्यवादी दैनिक ने कार्डिनल पर मोदी का पक्ष लेने का लगाया आरोप


तिरुवनन्तपुरम, 01 सितम्बर सन् 2014 (ऊका समाचार): मलयालम भाषा की साम्यवादी दैनिक "देशाभिमानी" में प्रकाशित एक संम्पादकीय में साम्यवादी पार्टी के नेता पिन्नाराई विजयन ने कार्डिनल क्लेमिस थोटून्कल पर प्रधान मंत्री मोदी का पक्ष लेने का आरोप लगाया है।

विजयन ने चेतावनी दी है कि 18 अगस्त को भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष कार्डिनल क्लेमिस तथा प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की मुलाकात के अवसर पर कार्डिनल द्वारा मोदी के "गुड गवर्ननन्स नमूने" की सराहना प्रधान मंत्री की दक्षिण पंथी हिन्दू योजना में मददगार सिद्ध होगी।

18 अगस्त की मुलाकात के एक दिन बाद कार्डिनल क्लेमिस ने पत्रकारों से यह भी कहा था कि प्रधान मंत्री मोदी पर अविश्वास का कोई कारण नहीं है।

अपने सम्पादक में साम्यवादी नेता विजयन ने लिखा कि कार्डिनल की इस तरह मोदी की तरफदारी धर्मनिर्पेक्ष बलों को कमज़ोर करने का प्रयास है।

विजयन ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ आरएसएस के सदस्यों द्वारा हाल में दिये वकतव्यों तथा गुजरात में मोदी सरकार के अधीन ख्रीस्तीयों पर हिन्दू चरमपंथियों के हमलों का स्मरण दिलाया और कहा कि कार्डिनल क्लेमिस को सतर्क रहना चाहिये तथा स्थिति की गम्भीरता को समझना चाहिये।

हालांकि प्रधान मंत्री मोदी ने हिन्दू चरमपंथी आजेन्डा को खुला समर्थन नहीं दिया है तथापि, आलोचकों का मानना है कि मई माह में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद हिन्दू चरमपंथी मज़बूत हो गये हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.