2014-08-30 15:57:50

तेल्लीचेरी महाधर्मप्रांत में नये महाधर्माध्यक्ष


वाटिकन सिटी, शनिवार, 30 अगस्त 2014 (वीआर सेदोक)꞉ संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार 29 अगस्त को केरल स्थित सिरो मलाबार काथलिक कलीसिया में तेल्लीचेरी महाधर्मप्रांत के लिए एक नये महाधर्माध्यक्ष जॉर्ज जारालाकाट की नियुक्ति को अनुमोदन प्रदान किया।

कार्डिनल जॉर्ज अलेनचेरी के निर्देशन में एरनाकुलम अंगमलाई एवं केरल के महाधर्माध्यक्षों और पूर्वी रीति की कलीसिया के सिनड सदस्यों ने वोट देकर महाधर्माध्यक्ष जॉर्ज जारालाकाट की नियुक्ति की थी।
ग़ौरतलब है कि लैटिन रीति की कलीसिया में धर्माध्यक्षों की नियुक्ति सीधे संत पापा द्वारा की जाती है जबकि पूर्वीरीति की कलीसिया में अपने ही धर्माध्यक्षों द्वारा चुने गये नये धर्माध्यक्ष, संत पापा द्वारा अनुमोदित किये जाते हैं।

68 वर्षीय महाधर्माध्यक्ष जारालाकाट को तेल्लीचेरी के सेवानिवृत महाधर्माध्यक्ष जॉर्ज वलियामातम के स्थान पर नियुक्त किया गया है।
महाधर्माध्यक्ष जॉर्ज जारालाकाट का जन्म सन् 1946 ई. में केरल के कालायानथनी नामक स्थान में हुआ था। उनका पुरोहिताभिषेक सन् 1971 ई. में तेल्लीचेरी में हुआ था। उन्होंने ईश शास्त्र की पढ़ाई रोम के सलेशियन विश्वविद्यालय से पूरी की है। वे सन् 2010 में मांध्य के धर्माध्यक्ष नियुक्त किये गये थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.