2014-08-30 16:06:00

इबोला से बचने की सलाह


डकार, शनिवार, 30 अगस्त 2014 (वीआर सेदोक)꞉ सेनेगल की राजधानी डकार के महाधर्माध्यक्ष थ्योदोर एड्रिएन सार ने अपने प्रेरितिक पत्र में पुरोहितों, धर्म समाजियों तथा सभी लोकधर्मियों को इबोला से बचने की सलाह दी।
उन्होंने कहा कि इबोला से पीडित लोगों की चिकित्सा एवं समाज सेवा की प्रेरिताई में सावधानी बरतें।
डकार की कलीसिया को उन्होंने सावधानी बरतने के छः उपाय बतलाये- जिसके तहत लोग उन स्थलों से दूर रहें जो इबोला किटाणु से प्रभावित हो, बार-बार हाथ साफ करें, जंगली पक्षियों का मांस न खायें, इबोला प्रभावित लोगों के सम्पर्क से दूर रहें, इबोला से मरे लोगों के पास न जाएँ तथा स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बताये गये सुरक्षा उपायों का अनुपालन करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.