2014-08-29 15:41:54

पूर्वी रीति की कलीसियाओं ने मानवता के खिलाफ अपराध की कड़ी निंदा की


शुक्रवार, 29 अगस्त 2014 (वीआर अंग्रेजी)꞉ पूर्वी रीति की कलीसियाओं के प्राधिधर्माध्यक्षों एवं धर्म गुरूओं ने ईराक एवं सीरिया के इस्लामिक स्टेट (पूर्व आईएसआईएस) उग्रवादियों द्वारा ‘मानवता के खिलाफ अपराध’ की कड़ी निंदा की है।

प्राधिधर्माध्यक्षों ने ख्रीस्तीयों एवं अन्य अल्पसंख्यकों पर अत्याचार तथा हत्याओं का विरोध करते हुए कहा है कि जिहादी दल द्वारा ईसाइयों पर जारी आतंकी धमकी रोकी जाए।
उन्होंने उन सभी लोगों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है जो विस्थापित लोगों के लिए मानवीय सहायता पहुँचा रहे हैं तथा अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि विस्थापन रोका जाए तथा चरमपंथियों पर कड़ी कर्रवाई की जाए।

गौरतलब है कि गत महीना लेबनान के मनोराईट प्राधिधर्माध्यक्ष बेकारा राई ने ईराक के एरबिल स्थित ख्रीस्तीयों एवं याजिदी शरणार्थियों से मुलाकात की थी। उन्होंने प्राधिधर्माध्यक्ष लुईस साको के साथ मिलकर निर्दोष हत्याएँ रोकने की मांग की थी।

सम्मेलन ने संयुक्त राष्ट्र संघ रक्षा समिति तथा अंतरराष्ट्रीय अपराधिक न्यायालय से अपील की है कि विस्थापितों को वापस अपने घरों में वापस लाने हेतु शीघ्र ठोस कदम उठाया जाए।








All the contents on this site are copyrighted ©.