2014-08-29 14:47:04

ख्रीस्तीयों ने असम-नगालैंड में शांति स्थापना हेतु अपील की


गुवाहाटी, शुक्रवार, 29 अगस्त 2014 (उकान)꞉ उत्तर-पूर्वी भारत के ख्रीस्तीय समिति (एन ए आई सी सी) ने 28 अगस्त को एक सभा बुलाकर हिंसा का परित्याग करने एवं असम-नगालैंड सीमा क्षेत्र में शांति स्थापित करने की अपील की।

ज्ञात हो कि दो सप्ताह पूर्व असम नगालैंड सीमा क्षेत्र में एक घेरे के कारण हिंसक झड़प में 12 लोगों की मौत हो गयी थी।
शिलोंग में शांति स्थापना हेतु आयोजित ख्रीस्तीय कलीसियाओं की एक संयुक्त सभा में सभी मृत लोगों के लिए गहन दुःख व्यक्त करते हुए उन्होंने मानव व्यथा पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह संघर्ष दो राज्यों के बीच बने घेरे के कारण हुई है।
सभा में संघर्ष के लिए ज़िम्मेदार दोनों दलों से अपील की गयी कि वे मानव जीवन का कद्र करें तथा ‘जियो और जीने दो’ की नीति का पालन करें।

उन्होंने उन लोगों से आग्रह किया कि वे विस्थापित लोगों के लिए आवास का प्रबंध करें।
विदित हो कि 12 अगस्त को असम के अरसन स्थित उरियमघाट क्षेत्र में नौ व्यक्तियों की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी तथा क़रीब 10 हज़ार लोगों को अपने घरों से खदेड़कर भागने के लिए मज़बूर किया गया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.