2014-08-28 14:44:09

संत पापा ने पाकिस्तान के डॉ. पॉल भट्टी से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 28 अगस्त 2014 (वीआर अंग्रेजी)꞉ संत पापा फ्राँसिस ने 27 अगस्त को, संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रीय सद्भाव और अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. पॉल भट्टी से मुलाकात की।
संत पापा ने डॉ. भट्टी एवं उनकी माता जी से तब मुलाकात की जब वे साप्ताहिक आमदर्शन समारोह पर संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में हज़ारों तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों के सम्मुख उपस्थित हुए। संत पापा ने सन् 2011 ई. में इस्लामी चरमपंथियों द्वारा शहीद हुए डॉ. भट्टी के भाई जो पाकिस्तान के राष्ट्रीय सद्भाव और अल्पसंख्यकों के भूतपूर्व मंत्री शाहबाज़ भट्टी के विषय में कहा कि वे संसार पर में अत्याचार सह रहे ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों के पिता स्वरूप हैं।
डॉ. भट्टी एवं उनकी माताजी ने संत पापा से आग्रह किया कि वे पाकिस्तान आकर वहाँ के ख्रीस्तीयों को आशीर्वाद प्रदान करें।
डॉ. भट्टी ने पत्रकारों से बातें करते हुए, ख्रीस्तीयों पर अत्याचार के विरूद्ध अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चुप्पी की भर्त्सना की। उन्होंने कहा कि चरमपंथियों और आतंकवादियों को प्रकाश में लाकर उनके साथ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने उन साहसी मुस्लिमों की सराहना की जिन्होंने अत्याचार के शिकार ख्रीस्तीयों की रक्षा हेतु हाथ बढ़ाया तथा बाल शोषण की निंदा की जिसमें बच्चों पर 6 वर्ष की उम्र में मतारोण कर हत्याएँ करने के लिए उन्हें तैयार किया जाता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.