2014-08-26 12:23:11

सतनाः मंदिर में भगदड़ से 10 श्रद्धालुओं की मौत, 60 से अधिक घायल


सतना, मंगलवार, 26 अगस्त सन् 2014 (ऊका समाचार): मध्य प्रदेश के सतना ज़िले स्थित चित्रकूट के एक मन्दिर में सोमवार को भगदड़ मचने से 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई तथा लगभग 60 घायल हो गये।

अधिकारियों के अनुसार, सतना ज़िले से लगभग 80 किलोमीटर दूर कामतानाथ पहाड़ की परिक्रमा के दौरान सुबह लगभग 6 बजे यह हादसा हुआ। सोमवती अमावस्या के अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ यहां पहुंची थी।

ज़िलाधीश एम.एल. मीणा ने कहा कि भगदड़ में 10 लोगों की मौत हो गई और 60 से ज्यादा लोगों के जख्मी होने की आशंका है। मृतकों में 5 महिलाएं भी शामिल हैं। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राज्य सरकार ने इस हादसे पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रशासनिक जांच के आदेश दे दिए हैं। मृतकों के परिवार को 2 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया गया है। गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 50 हजार रुपए और मामूली रूप से जख्मी लोगों को 10 हजार रुपए दिए जाएंगे।

केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने एक ट्वीट पर भगदड़ में मारे गये लोगों के प्रति दुःख व्यक्त किया तथा घायलों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

बताया जा रहा है कि कामतानाथ मंदिर पहाड़ी पर स्थित है और इसका रास्ता बहुत ही संकरा है। दंडवत परिक्रमा के दौरान एक श्रद्धालु का पैर दूसरे श्रद्धालु के ऊपर पड़ गया, जिसके बाद भगदड़ मची। सोमवती अमावस्या के मौके पर मंदिर में सोमवार को बड़े स्तर पर पूजा होनी थी और प्रशासन को इसकी जानकारी भी दे दी गई थी।










All the contents on this site are copyrighted ©.