2014-08-26 12:03:16

वाटिकन सिटीः अन्तरधार्मिक शांति फुटबॉल मैच को सन्त पापा का समर्थन


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 26 अगस्त सन् 2014 (सेदोक): रोम के ऑलिम्पिक स्टेडियम में, पहली सितम्बर को अन्तरधार्मिक शांति के लिये फुटबॉल मैच खेला जायेगा जिसकी प्रस्तुति सोमवार को वाटिकन रेडियो में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में की गई।

इस मैच में अतीत एवं वर्तमान के नामी खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। ये खिलाड़ी काथलिक, प्रॉटेस्टेण्ट, बौद्ध, यहूदी, हिन्दू, मुस्लिम और शिंतो धर्मों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

इस फुट बॉल मैच का प्रस्ताव सन्त पापा फ्राँसिस ने किया था जो इटली के "पूपी" न्यास, द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में इस पहल की प्रस्तावना करते हुए आर्जेनटीना के पूर्व खिलाड़ी हावियर ज़ानेत्ती ने बताया कि विगत वर्ष सन्त पापा फ्राँसिस से मुलाकात के अवसर पर इस पहल का विचार सामने आया था।

उन्होंने कहा, "महत्वपूर्ण बात यह है कि यह फुटबॉल मैच नहीं बल्कि शांति का सन्देश है जिसे सन्त पापा फ्राँसिस सर्वत्र प्रसारित करना चाहते हैं।"

जानेत्ती ने कहा कि पहली सितम्बर को विभिन्न देशों एवं विभिन्न धर्मों के खिलाड़ी इस खेल में हिस्सा लेकर विश्व शांति के मनोरथ को एकता एवं एकात्मता की भावना में सम्पूर्ण विश्व के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

रोम स्थित संयुक्त राष्ट्र संघीय खाद्य एवं कृषि संगठन एफएओ भी इस पहल में शामिल है।

एफएओ के महानिदेशक होसे ग्रात्सियानो दा सिल्वा ने कहा, "भूख और कुपोषण के उन्मूलन हेतु संघर्षों को रोकना अनिवार्य है। दरअसल, शांति के बिना भूख का अंत नहीं हो सकता है, और भूख को समाप्त किये बिना शांति स्थापित नहीं हो सकती।"

पहली सितम्बर के फुटबॉल मैच के दौरान एकत्र चंदा बोयनोस आयरस के निर्धन बच्चों के हित में संचालित "उन आल्तरनातिवा दी वीता" नामक संगठन को प्रेषित किया जायेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.