2014-08-23 16:41:33

संत पापा ने ईराक की मदद हेतु 1 लाख डॉलर अनुदान किया


बगदाद, शनिवार, 23 अगस्त 2014 (एसियान्यूज़)꞉ संत पापा फ्राँसिस ने ईराक में इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों द्वारा इस्लामी धर्म अपनाने के जुल्म के कारण बेघर ख्रीस्तीयों एवं अन्य अल्पसंख्यकों की मदद हेतु 1 लाख अमरीकी डॉलर अनुदान किया है।

संत पापा द्वारा मध्य पूर्वी देशों के मिशन हेतु प्रेषित सुसमाचार की प्रेरिताई के लिए बनी परमधर्मपीठीय समिति के प्रिफेक्ट कार्डिनल फेरनन्दो फिलोनी ने काथलिक न्यूज़ एजेंसी को जानकारी देते हुए कहा कि अनुदान राशि संत पापा के निजी फंड से दिया गया है। उन्होंने बतलाया कि अनुदान राशि का वितरण काथलिकों एवं याज़िदी समुदायों के बीच दिया गया है।

विदित हो कि जब संत पापा कोरिया की प्रेरितिक यात्रा पर थे तब प्रिफेक्ट ने 12 से 20 अगस्त तक ईराक का दौरा किया। उन्होंने कहा, ″जब तक उस प्रांत में ख्रीस्तीय रह रहे हैं कलीसिया उनका परित्याग नहीं कर सकती। ईराक में एक ख्रीस्तीय ही क्यों न बाकी हो हम उनके साथ रहेगे।
उन्होंने संत पापा के कथन को दोहराते हुए कहा, ″हम गड़ेरिये अपनी भेड़ों को अपने कंधों पर उठाकर चलते हुए उनका मार्गदर्शन करना है किन्तु हमें उनके साथ भी चलना चाहिए।″ उन्होंने कहा कि उनके साथ चलते हुए हमें उन्हें प्रोत्साहन देना चाहिए।









All the contents on this site are copyrighted ©.