2014-08-21 15:28:34

संत पापा ने नाजरेथ ओपेरा के प्रतिनिधियों से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 21 अगस्त 2014 (वीआर सेदोक)꞉ वाटिकन स्थित प्रेरितिक आवास दोमुस संता मार्था में 20 अगस्त को संत पापा फ्राँसिस ने कार्डिनल जॉन लुइस तौरान तथा नाजरेथ ओपेरा के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उन्हें प्रोत्साहन दिया।
उन्होंने संदेश में कहा, ″मैं आपके इतिहास की प्रमुख बातों को उजागर करना चाहता हूँ जो महत्वपूर्ण हैं तथा जिनसे मैं प्रभावित हूँ।
संत पापा ने कहा, ″आपका कार्य है येसु की खोज मानव के मार्ग रूप में करना। यह एक ऐसा मार्ग है जो अन्य सभी मार्गों से भिन्न है। येसु ने कहा था, ″मैं मार्ग हूँ।″ (यो.14꞉6)
संत पापा ने कहा कि यह मार्ग कहाँ ले जाता है? उन्होंने स्वयं उत्तर देते हुए कहा कि यह पिता के पास ले जाता है। ईश्वर से मिलने, उनसे मित्रता स्थापित करने तथा उनके अति करीब आने हेतु मनुष्यों के लिए येसु एक खुले मार्ग हैं।
उन्होंने कहा, ″हम तब पूर्ण हो जायेंगे जब हम पूरी तरह पिता के पुत्र-पुत्रियाँ बन जायेंगे जिसके लिए येसु ने क्रूस पर अपना बलिदान अर्पित कर दिया।″
इसका दूसरा पक्ष ये है कि जब कोई व्यक्ति येसु की पहचान एक मार्ग के रूप में कर लेता है तब उसका जीवन आनन्द से भर जाता है।
संत पापा ने कहा कि यह आनन्द हमारे अंतःस्थल में आरोपित कर दिया गया है जिसे कोई नहीं हटा सकता।
उन्होंने कहा कि येसु के शिष्य होने का आनन्द साक्ष्य देने के मिशन में है जिसे आप बुद्धिमत्ता, विनम्रता एवं सहज भाव से पूरा कर रहे हैं। मैं आपको धन्यवाद देता हूँ तथा आपके कार्यों को आगे बढ़ाने हेतु प्रोत्साहन देता हूँ।








All the contents on this site are copyrighted ©.