2014-08-20 12:26:54

याँगोनः संघर्ष समाप्ति हेतु धारणीय समाधान का आग्रह


याँगोन, बुधवार, 20 अगस्त सन् 2014 (एशियान्यूज़): म्यानमार में बानमाओ, मितकीना एवं लाश्यो धर्मप्रान्तों के धर्माध्यक्षों ने संघर्ष समाप्ति हेतु धारणीय समाधान का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि सभी जातियों एवं संस्कृतियों का सम्मान करनेवाले तथा संसाधनों का न्यायपूर्ण वितरण करनेवाले निकाय की स्थापना कर म्यानमार में शांति की स्थापना की जा सकती है।

एक संयुक्त वकतव्य में धर्माध्यक्षों ने कहाः "देश में शांति सम्भव है इसीलिये म्यानमार की सरकार, सेना, जातीय अल्पसंख्यक समूह तथा विशेष रूप से काछिन प्रान्त के विद्रोहियों का आह्वान किया जाता है कि विगत तीन वर्षों से जारी संघर्ष की समाप्ति हेतु वे एक स्थायी समाधान खोज़ें।

म्यानमार में लगभग 135 विभिन्न जातियाँ हैं जो म्यानमार की सरकार एवं बर्मा के बहुसंख्यकों के साथ मैत्री में जीवन यापन के लिये संघर्ष करती रहीं हैं।

सन् 2011 में कछिन प्रान्त के विद्रोहियों द्वारा स्वतंत्रता की मांग के बाद संघर्ष हिंसक हो उठा था जिसमें दर्ज़नों नागरिक मारे गये थे तथा लगभग दो लाख लोग विस्थापित हो गये थे।

धर्माध्यक्षों ने अपने वकतव्य में लिखा कि कलीसिया देश में स्थायी शांति की स्थापना हेतु प्रार्थना करती तथा सभी पक्षों से आग्रह करती है कि वे समझौतों के लिये तैयार होकर नागरिकों को न्याय एवं शांति में जीवन यापन करने का मौका प्रदान करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.