2014-08-20 12:24:54

मुम्बईः मुम्बई में बाईबिल आधारित नेतृत्व पर प्रशिक्षण


मुम्बई, बुधवार, 20 अगस्त सन् 2014 (ऊका समाचार): मुम्बई में पुरोहितों एवं लोकधर्मियों के एक समूह ने बाईबिल की शिक्षाओं के आधार पर युवाओं को नेतृत्व का प्रशिक्षण देने का बीड़ा उठाया है।

"पावर टू लीड" प्रशिक्षण कार्यक्रम नौ वर्षों पूर्व मुम्बई महाधर्मप्रान्त में आरम्भ किया गया था और तब से अब तक इस कार्यक्रम के तहत प्रेम, समझदारी एवं क्षमा सम्बन्धी ख्रीस्तीय सिद्धान्तों पर केन्द्रित प्रशिक्षण द्वारा 300 युवाओं को नेतृत्व का प्रशिक्षण दिया गया है।

इस वर्ष भी 08 अगस्त को "पावर टू लीड" तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें 30 युवाओं ने भाग लिया।

उक्त समूह द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य अनिश्चित्त, अस्त-व्यस्त एवं जटिल विश्व में मानवीय एवं नैतिक मूल्यों से समृद्ध समाज के निर्माण में सहयोग प्रदान करना है।

उक्त शिविर में, तीन दिनों तक बाईबिल की कहानियों की व्याख्या की गई, सुसमाचार एवं प्रेरितों के पत्रों का पाठ किया गया तथा प्रार्थना एवं मनन चिन्तन में समय व्यतीत किया गया।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस कार्यक्रम में प्रार्थनाओं एवं बाईबिल पाठ द्वारा येसु को जानने पर बल दिया गया।








All the contents on this site are copyrighted ©.