2014-08-17 12:19:32

सेओलः सेवोल नौका दुर्घटना के शिकार बच्चे के पिता ने ग्रहण किया बपतिस्मा


सेओल, 17 अगस्त सन् 2014 (सेदोक): दक्षिण कोरिया में विगत अप्रैल माह में हुई नौका दुर्घटना के शिकार एक बच्चे के पिता ली हो-जिन ने रविवार, 17 अगस्त को सन्त पापा फ्राँसिस के कर कमलों से बपतिस्मा संस्कार ग्रहण किया।

16 अप्रैल को सेवोल में नौका दुर्घटना हुई थी जिसपर 476 विद्यार्थी सवार थे। दुर्घटना में 300 विद्यार्थी मारे गये थे।

वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने एक अधिसूचना जारी कर बताया कि रविवार प्रातः सात बजे, हेयमी के लिये रवाना होने से पूर्व सन्त पापा फ्राँसिस ने ली हो-जिन को बपतिस्मा संस्कार प्रदान किया।

उन्होंने बताया कि ली हो-जिन सेवोल दुर्घटना के शिकार बच्चों में से एक के पिता हैं तथा उन्होंने सन्त पापा से बपतिस्मा का आग्रह किया था।

फादर लोमबारदी ने बताया कि इस अवसर पर ली हो-जिन के एक पुत्र, एक पुत्री तथा देजॉन के एक काथलिक पुरोहित भी शामिल थे।

उन्होंने बताया कि सन्त पापा ने बपतिस्मा की धर्मविधि उनके अनुवादक कोरियाई पुरोहित फादर चोंग चे-चॉन के सहयोग से पूरी की जिसके दौरान ली हो-जिन ने फ्राँसिस नाम धारण किया।

एशियान्यूज़ से ली हो-जिन ने कहा, "त्रासदी के समय में कलीसिया में मुझे बहुत सुकून मिला है तथा मैं कलीसिया एवं सन्त पापा फ्राँसिस के प्रति प्रार्थनाओं के लिये सदैव आभारी रहूँगा।"








All the contents on this site are copyrighted ©.