2014-08-16 15:26:49

हमारा आनन्द ख्रीस्त के क्रूस बलिदान द्वारा पिता की करूणा के रहस्य में निहित


कोत्तोन्ये, शनिवार, 16 अगस्त 2014 (वीआर सेदोक)꞉ कोरिया में प्रेरितिक यात्रा के दौरान 16 अगस्त को संत पापा फ्राँसिस ने कोत्तोन्ये के प्रशिक्षण केंद्र में धर्मसमाजियों के साथ संध्या वंदना की प्रार्थना सम्पन्न की।
प्रार्थना के पश्चात् संत पापा ने उन्हें सम्बोधित करते हुए कहा, ″इस प्यारे देश में ईश राज्य के विस्तार हेतु आपके प्रयासों की मैं सराहना करता हूँ।″ स्तोत्र ग्रंथ के शब्दों को दुहराते हुए संत पापा ने कहा, ″मेरा शरीर और मेरा हृदय भले ही क्षीण हो जायें; किन्तु ईश्वर मेरी चट्टान है, सदा के लिए मेरा भाग्य है।″ (स्तोत्र.73꞉26) स्तोत्र ग्रंथ के ये वचन हमें अपने जीवन पर चिंतन करने का निमंत्रण देते हैं। इसके लेखक हमें आनन्द के साथ ईश्वर पर पूर्ण भरोसा रखने की शिक्षा देते हैं। हम सभी अवगत हैं कि सभी परिस्थितियों में आनंदित महसूस करना मुश्किल होता है विशेषकर, कठिन परिस्थितियों में किन्तु हम जो भी करते हैं बड़े प्यार से करते हैं।
संत पापा ने कहा, ″आपकी बुलाहट का केंद्र है ईश्वर द्वारा प्यार किये जाने के प्रति दृढ़ आस्था। लोगों के लिए समर्पित होना, ईश राज्य की उपस्थिति का ठोस प्रमाण तथा स्वर्ग राज्य के अनन्त आनन्द का पूर्वाभास है। आपका प्रसन्नचित्त साक्ष्य लोगों को ख्रीस्त की ओर आकर्षित करता है जो प्रार्थना, ईश वचन पर मनन-चिंतन, संस्कारों के अनुष्ठान एवं सामुदायिक जीवन द्वारा पोषित होता है। इन सारे माध्यमों का अभाव साक्ष्य में कमी तथा समस्याएँ उत्पन्न करता है।″
उन्होंने कहा ″आप सभी जो ईश्वर को समर्पित हैं आपका आनन्द ख्रीस्त के क्रूस बलिदान द्वारा पिता की करूणा के रहस्य में निहित है।″
संत पापा ने धर्मसमाजियों की तीन सुसमाचारी सलाहों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शुद्धता, अकिंचनता और आज्ञाकारिता के व्रत द्वारा जब हम उनकी करूणा की चट्टान पर खड़े होते हैं तब हम ईश्वर के प्यार का साक्ष्य खुशी पूर्वक देते हैं। संत पापा ने सभी धर्मसमाजियों से अपील करते हुए कहा कि वे विनम्रता के साथ अपने समर्पित जीवन को जीकर यह प्रदर्शित करें कि उनका समर्पण कलीसिया एवं दुनिया के लिए मूल्यवान उपहार है। इसे अपने लिए सुरक्षित न रखें किन्तु सभी को बांटे एवं देश के विभिन्न हिस्सों में ख्रीस्त की ज्योति फैलायें। आप मठवासी जीवन के लिए समर्पित हों या प्रेरितिक जीवन के लिए, अपने विशिष्टताओं के अनुसार कोरिया के प्रति प्यार एवं देने की आपकी चाह उत्साहवर्द्धक बनी रहे।








All the contents on this site are copyrighted ©.