2014-08-15 12:22:14

देजॉनः सन्त पापा दक्षिण कोरियाई पोत दुर्घटना में मृत लोगों के परिजनों से मिले


देजॉन, शुक्रवार, 15 अगस्त सन् 2014 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने दक्षिण कोरिया की पोत दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिजनों से, शुक्रवार को, मुलाकात कर उनके प्रति गहन संवेदना व्यक्त की।

ख्रीस्तयाग समारोह से पूर्व सन्त पापा फ्राँसिस ने इस वर्ष दक्षिण कोरिया की पोत दुर्घटना में मारे गये लोगों के लगभग एक दर्ज़न परिजनों से मुलाकात की तथा उन्हें दैवीय सान्तवना का आश्वासन दिया।

ग़ौरतलब है कि 16 अप्रैल सन् 2014 को इन्खेओन से जेजू जानेवाला दक्षिण कोरियाई पोत "एम वी सेवोल" दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें सवार हाईस्कूल के 476 विद्यार्थियों में से 300 की मौत हो गई थी। मृत विद्यार्थियों के परिजन पोत के जलमग्न होने की सरकारी जाँच की मांग कर रहे हैं किन्तु सत्तारूढ़ पार्टी इसका विरोध कर रही है, उसका कहना है कि सासंदीय समिति के पास अभियोग लगाने का अधिकार नहीं है।

इस सन्दर्भ में वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने कहा था कि सन्त पापा फ्राँसिस इस मुद्दे पर हस्तक्षेप नहीं करेंगे किन्तु परिजनों को सान्तवना प्रदान करेंगे। स्टेडियम के बाहर सन्त पापा फ्राँसिस की तस्वीर सहित एक बैनर लगा था जिसपर लिखा थाः "कृपया सेवोल के परिवारों के आँसुओं को पोछें।"

फादर लोमबारदी ने परिवार प्रतिनिधियों के साथ सन्त पापा फ्राँसिस की मुलाकात का विवरण नहीं दिया किन्तु इस बात की पुष्टि की सन्त पापा उनसे मिले। उन्होंने यह भी बताया कि मृत लोगों के परिजनों में से एक ली हो जिन नामक व्यक्ति ने सन्त पापा फ्राँसिस से अनुरोध किया कि वे उसे बपतिस्मा प्रदान करें। ली हो जिन पोत दुर्घटना में अपने बेटे को खो चुके हैं।

फादर लोमबारदी ने बताया कि सन्त पापा ली हो जिन को बपतिस्मा प्रदान करने पर सहमत हो गये हैं तथा शनिवार को वसेओल स्थित वाटिकन के राजदूतावास में वे उन्हें बपतिस्मा संस्कार प्रदान करेंगे।

वाटिकन के प्रवक्ता ने यह भी बताया कि विगत दो वर्षों से ली हो जिन धर्मशिक्षा ग्रहण करते रहे हैं तथा उन्होंने उक्त दुर्घटना में मारे गये विद्यार्थियों की चिरशांति हेतु आयोजित 21 दिवसीय तीर्थयात्रा में भी भाग लिया था।

यह तीर्थयात्रा डेनवान हाईस्कूल से दुर्घटनास्थल जिन्दो द्वीप तक आयोजित की गई थी जिसके दौरान तीर्थयात्री क्रूस उठाकर चले थे। यह क्रूस अब वे सन्त पापा को भेंट स्वरूप अर्पित करना चाहते हैं।

मृत व्यक्तियों के परिजनों के साथ मुलाकात के अवसर पर सन्त पापा फ्राँसिस ने प्रार्थना कीः "प्रभु ईश्वर मृतकों को अपनी अनन्त शांति प्रदान करें, शोकाकुल व्यक्तियों को सान्तवना दें तथा उन सबको समर्थन दें जो उदारतापूर्वक अपने भाई बहनों की सहायता को आगे आते हैं।"

उन्होंने कहाः "शोक में कोरियाई लोगों को एकसाथ लानेवाली यह त्रासदिक घटना एकात्मता में जनकल्याण हेतु इनके समर्पण को परिपुष्ट करे।"








All the contents on this site are copyrighted ©.