2014-08-15 12:19:34

देजॉन, दक्षिण कोरियाः हज़ारों एशियाई काथलिकों ने किया सन्त पापा का स्वागत


देजॉन, दक्षिण कोरिया, 15 अगस्त सन् 2014 (सेदोक): दक्षिण कोरिया के देजॉन शहर में शुक्रवार को हज़ारों एशियाई काथलिक युवाओं ने सन्त पापा फ्राँसिस का उत्साहपूर्वक स्वागत किया।

काथलिक कलीसिया के परमधर्मगुरु इस समय दक्षिण कोरिया की यात्रा पर हैं। 13 से 18 अगस्त जारी इस यात्रा का उद्देश्य छठवें एशियाई युवा दिवस के समारोहों का नेतृत्व करना, कोरिया के 124 शहीदों को धन्य घोषित करना तथा दक्षिण कोरिया एवं उत्तर कोरिया के बीच पुनर्मिलन हेतु प्रार्थनाएँ अर्पित करना है।

शुक्रवार 15 अगस्त को मरियम के स्वर्गोद्ग्रहण महापर्व के उपलक्ष्य में देजॉन के वर्ल्ड कप स्टेडियम में सन्त पापा फ्राँसिस ने ख्रीस्तयाग अर्पित किया। इस समारोह में भारत सहित एशिया के विभिन्न राष्ट्रों से एकत्र एक लाख काथलिक विश्वासियों ने भाग लिया। अपने-अपने राष्ट्रीय ध्वज़ों को फहराकर तथा "वीवा इल पापा" के जयनारे लगाकर उन्होंने अपने बीच सन्त पापा का हार्दिक स्वागत किया।

दक्षिण कोरिया की कुल आबादी पाँच करोड़ है। हालांकि, यहाँ के ख्रीस्तीय धर्मानुयायी कुल आबादी का मात्र दस प्रतिशत हैं तथापि ये समाज कल्याण कार्यों में अत्यधिक सक्रिय हैं तथा इनकी संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है।

हमारे संवाददाता फादर जस्टीन तिर्की ने डेजॉन के स्थानीय समाचार पत्रों के हवाले से बताया कि ख्रीस्तयाग समारोह में वितरण हेतु 1,80,000 ऑस्तिया यानि रोटियाँ तैयार की गई थी। गर्मी से लोगों को बचाने के लिये तीन लाख पानी की बोतलों की भी व्यवस्था की गई थी। लगभग एक लाख तीर्थयात्रियों एवं 100 धर्माध्यक्षों को समारोह स्थल तक ले जाने के लिये 1,700 बसों की व्यवस्था की गई थी। साथ ही, 30,000 पुलिस एवं सुरक्षा कर्मियों तथा लगभग 5000 स्वयंसेवकों को तीर्थयात्रियों की सहायता हेतु लगाया गया था।

दक्षिण कोरिया की अपनी पाँच दिवसीय प्रेरितिक यात्रा के दौरान सन्त पापा फ्राँसिस कुल मिलाकर 1000 किलो मीटर की दूरी तय कर रहे हैं। उनके कार्यक्रमों की रिपोर्ट 2,800 पत्रकार एवं संवाददाता रेडियो, टेलेविज़न एवं विभिन्न वेबसाइटों पर निरन्तर प्रसारित कर रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.