2014-08-14 12:39:06

सेओलः सन्त पापा पहुँचे दक्षिण कोरिया


सेओल, गुरुवार, 14 अगस्त सन् 2014 (सेदोक): काथलिक कलीसिया के परमधर्मगुरु सन्त पापा फ्राँसिस दक्षिण कोरिया में अपनी पाँच दिवसीय प्रेरितिक यात्रा के लिये गुरुवार को दक्षिण कोरिया की राजधानी सेओल पहुँचे।

बुधवार, 13 अगस्त को रोम समयानुसार अपराह्न 04 बजे सन्त पापा फ्राँसिस रोम के फ्यूमीचीनो अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से आल इतालिया के ए-330 विमान द्वारा साढ़े 11 घण्टों की हवाई यात्रा कर गुरुवार प्रातः साढ़े दस बजे सेओल पहुँचे।

13 से 18 अगस्त तक जारी सन्त पापा फ्राँसिस की कोरियाई यात्रा इस प्रायद्वीप में काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष की तीसरी प्रेरितिक यात्रा है। इससे पूर्व सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय ने सन् 1986 तथा सन् 1989 ई. में दक्षिण कोरिया की यात्राएँ की थी। इस यात्रा का प्रमुख लक्ष्य छठवें एशियाई युवा दिवस के समारोहों का नेतृत्व करना तथा दक्षिण कोरिया के काथलिक शहीदों को धन्य घोषित करना है।

गुरुवार को हवाई अड्डे पर दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति श्रीमती पार्क ग्वेन ह्ये तथा अन्य गणमान्य अधिकारियों ने सन्त पापा का हार्दिक स्वागत किया। यहीं सन्त पापा ने दक्षिण कोरियाई पोत दुर्घटना में मारे गये लोगों के चार रिश्तेदारों से हाथ मिलाकर उन्हें सान्तवना दी। इस दुर्घटना में 300 यात्री मारे गये थे। इनके अतिरिक्त, ख्रीस्तीय धर्म के ख़ातिर अपने प्राणों की बलि अर्पित करनेवाले कोरियाई शहीदों के दो वंशजों से भी उन्होंने मुलाकात की।


कुछेक वयोवृद्धों ने अश्रु भरी आँखों से श्रद्धापूर्वक सन्त पापा का दीदार किया तथा पारम्परिक कोरियाई वस्त्र पहने दो कोरियाई बच्चों ने सन्त पापा को फूलों का गुलदस्ता अर्पित किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.