2014-08-14 08:37:04

वाटिकन सिटीः ईराक में नरसंहार को रोकने के लिये सन्त पापा ने की संयुक्त राष्ट्र से अपील


वाटिकन सिटी, गुरुवार, 14 अगस्त सन् 2014 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव बान की मून को एक पत्र लिखकर ईराक में नरसंहार एवं इस्लामी चरमपंथियों द्वारा अल्पसंख्यक समुदायों के सफाया को रोकने की अपील की।

बुधवार, 13 अगस्त को वाटिकन ने सन्त पापा फ्राँसिस के उक्त पत्र की प्रकाशना की। इसमें सन्त पापा ने ईराक के नागरिकों की रक्षा हेतु अन्तरराष्ट्रीय समुदाय से एक बार फिर अपील की है कि वह "ईराक में जारी त्रासदिक स्थिति के अन्त हेतु ठोस कदम उठाये।"

महासचिव बान की मून को लिखे अपने पत्र में सन्त पापा फ्राँसिस ने संयुक्त राष्ट्र संघीय एजन्सियों से आर्त निवेदन किया कि वे अपने घरों से पलायन के लिये बाध्य ईराक के ख्रीस्तीयों एवं अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों की सहायता करें।

उन्होंने लिखाः "उत्तरी ईराक में जारी हिंसक आक्रमणों से सभी शुभचिन्तक स्त्री-पुरुषों के अन्तःकरणों को जाग उठना चाहिये तथा एकात्मता के ठोस कृत्यों में दिखाई देना चाहिये।"

सन्त पापा फ्राँसिस ने, ईराकी एवं कुर्दी अधिकारियों से मुलाकात करने तथा ईराक की पीड़ित जनता को आपात सहायता प्रदान करने के लिये, अपने विशेष दूत कार्डिनल फेरनानदो फिलोनी को भी ईराक प्रेषित किया है।










All the contents on this site are copyrighted ©.