2014-08-13 12:51:57

वाटिकन सिटीः कोरिया में सन्त पापा फ्रांसिस रहेंगे अत्यधिक व्यस्त


वाटिकन सिटी, बुधवार, 13 अगस्त सन् 2014 (सेदोक) कोरिया में अपनी पाँच दिवसीय यात्रा के दौरान सन्त पापा फ्राँसिस अत्यधिक व्यस्त रहेंगे।

15 अगस्त को मरियम के स्वर्गोत्थान महापर्व के उपलक्ष्य में वे देजेओन में एशियाई युवा दिवस के प्रतिभागियों के लिये ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे। 16 अगस्त को सन्त सेओ सो मून के शहीदों के तीर्थ पर श्रद्धा अर्पित करेंगे तथा पौल यून जी-चूँग एवं उनके 123 साथी शहीदों को धन्य घोषित कर ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे।

धन्य घोषणा समारोह के उपरान्त सन्त पापा कोट्टोन्ये स्थित विकलाँगों के पुनर्वास आश्रम "हाऊस ऑफ होप" की भेंट करेंगे तथा उसके बाद शहर के आध्यात्मिक केन्द्र में काथलिक लोकधर्मी नेताओं से मुलाकात करेंगे।

17 अगस्त को हेमी की यात्रा तय है जहाँ सन्त पापा फ्राँसिस कोरिया के काथलिक धर्माध्यक्षों से मुलाकात कर उन्हें अपना सन्देश देंगे तथा हेमी के तीर्थ पर ही कोरिया के धर्माधिकारियों के साथ मध्यान्ह भोजन ग्रहण करेंगे। इसके उपरान्त छठवें एशियाई युवा दिवस के समारोहों का समापन करते हुए ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे।

रोम लौटने से पूर्व सन्त पापा फ्राँसिस कोरिया के ख्रीस्तीय सम्प्रादयों सहित विभिन्न धर्मों के नेताओं से मुलाकात करेंगे। तदोपरान्त, सेओल के मेयोंग डोंग महागिरजाघर में शांति एवं पुनर्मिलन की स्थापना हेतु ख्रीस्तयाग अर्पित कर 18 अगस्त को वे कोरिया से विदा ले पुनः रोम लौटेंगे।









All the contents on this site are copyrighted ©.