2014-08-13 14:53:00

6 अगस्त 2014


श्रोताओं के पत्र
पत्र – प्रिय साहब,
ईश्वर की महिमा हो, ईश्वर की महानता में आप सभी को मधुर नमस्कार। मैं कृष्णाकांत मल्लिक बर्दवान शहर के पश्चमी बंगाल से हूँ। लम्बे समय से आप के कार्यालय से कोई उत्तर नहीं पा रहा हूँ तथा वाटिकन रेडियो से मासिक मैगजीन भी नहीं पा रहा हूँ। मैं आशा दिलाता हूँ कि मैं प्रभु येसु से प्यार करता हूँ मैं विश्वास करता हूँ कि वे राजाओं के राजा हैं मैं हर समय ईश्वर की कृपा का एहसास करता हूँ। मैं वाटिकन रेडियो से बहुत कुछ जानना चाहता हूँ कृपया मेरे लिए अंग्रेजी मैगजीन भेजना जारी रखें। मैं आपके उत्तर का इंतजार कर रहा हूँ। ईश्वर के नाम पर धन्यवाद।
के. के. मल्लिक, लोको साकी पाड़ा, बर्दवान, पश्चमी बंगाल।
पत्र- 25.7.14
श्रद्धेय फादर जस्टिन, जय येसु।
20 जुलाई को माईकेल होजेस द्वारा लिखा नाटक सिमटते दायरे सुना नाटक के साथ-साथ उसके लिए जुलिएट क्रिस्टोफर द्वारा प्रस्तुत भूमिका भी मुझे अति सटीक लगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि हम भाले की युद्धों को रोकने में सक्षम न हों किन्तु अपने घर अपने परिवार अपने मोहल्ले और कार्य क्षेत्रों में कम से कम संवाद द्वारा विचारों के आदान-प्रदान द्वारा झगड़ों को रोक सकते हैं और जीवन को निराश होने से बचा सकते हैं।
फादर सिप्रियन खलखो, कैम्पबेल बे, अण्डमान निकोबार।
पत्र 1.5.14
हर रिश्ते में विश्वास रहने दो
जुबान पर हर बार मिठास रहने दो
यही तो है अंदाज जिंदागी जीने का
न खुद रहो उदास न दूसरों को उदास रहने दो
ईश्वर आपको आशीष दे।
डॉ. हेमान्त कुमार, गोराडीह, बिहार के भागलपुर।

पत्र- 29.7.14
इस वर्ष का ईद त्यौहार आप सभी को संसार की सारी खुशी, आशा और आशीर्वाद प्रदान करे। ईश्वर सदा आपके साथ हो। ईद मुबारक। हमारे हार्दिक प्यार एवं बधाई को ग्रहण करें। हम आपके रेडियो प्रसारण के नियमित श्रोता हैं। कृपया ई मेल सूची में हमारे पते को शामिल करें। यदि आपके पास उपलब्ध हो तो कृपया कुछ सामग्री भेज दें।
डॉ. एस. एस. भट्टचार्य, चेतन लिश्नर्स क्लब के अध्यक्ष, नबोडी पाली, पश्चिमी मेदीनीपुर।








All the contents on this site are copyrighted ©.