2014-08-12 12:17:53

काठमाण्डूः ईराक एवं गज़ा में शान्ति हेतु नेपाल के मुसलमान भी सन्त पापा के साथ


काठमाण्डू, मंगलवार, 12 अगस्त सन् 2014 (एशियान्यूज़): नेपाल का राजधानी काठमाण्डू में सोमवार 11 अगस्त को दर्ज़नों मुसलमान शहर के मस्जिद में एकत्र हुए ताकि सन्त पापा फ्राँसिस के साथ ईराक एवं गज़ा में शान्ति हेतु प्रार्थना कर सकें।

रविवार 10 अगस्त को सन्त पापा फ्राँसिस ने देवदूत प्रार्थना के अवसर पर मध्यपूर्व और विशेष रूप से ईराक एवं गज़ा में जारी हर प्रकार की हिंसा की कड़ी निन्दा कर कहा था कि यह मानवजाति एवं ईश्वर का अपमान करती है।

इसी के प्रत्युत्तर में नेपाल के अनेक मुसलमान सोमवार को काठमाण्डू के मस्जिद में एकत्र हुए तथा सन्त पापा के साथ एकात्म होकर शान्ति हेतु प्रार्थना की।

30 वर्षीय याक़ीर खान ने एशियान्यूज़ से कहा, "इस्लाम धर्मानुयायी होने के बावजूद मैं सन्त पापा फ्राँसिस के प्रति आभारी हूँ। हम सब उनके साथ हैं, वे मानवजाति में शांति के लिये महान कार्य कर रहे हैं। वे काथलिक हैं फिर भी अपने विश्वास के परे जाने तथा इस्लामिक विश्व में शान्ति के लिये प्रार्थना करने से हिचकिचाते नहीं हैं।"

एक अन्य युवा अब्दुल फलाही ने कहा, "इस्लाम में भी बहुत से धार्मिक नेता हैं किन्तु वे आपस में विभाजित हैं। इसलिये वे शान्ति हेतु सुदृढ़ अपील नहीं कर सके। इनके विपरीत सन्त पापा फ्राँसिस शान्ति के रक्षक हैं, हम उनके साथ प्रार्थना करते प्रसन्न हैं।"

इस बीच, अल्साफ़ खान नामक युवा ने कहा, "हम नेपाल के मुसलमान नेताओं को प्रोत्साहन देते हैं कि वे सन्त पापा फ्राँसिस के साथ मिलकर शांति हेतु अपनी आवाज़ बुलन्द करें। हम सन्त पापा की कोरिया यात्रा के लिये भी प्रार्थना करते हैं।"








All the contents on this site are copyrighted ©.