2014-08-11 12:23:21

वाटिकन सिटीः कोरियाई यात्रा से पूर्व सन्त पापा ने भेजा विडियो सन्देश


वाटिकन सिटी, सोमवार, 11 अगस्त सन् 2014 (सेदोक): कोरिया में 13 से 18 अगस्त से अपनी यात्रा से पूर्व सन्त पापा फ्राँसिस ने कोरिया के लोगों के नाम एक विडियो सन्देश प्रेषित किया है जिसकी प्रकाशना सोमवार 11 अगस्त को वाटिकन द्वारा कर दी गई।

सन्देश में सन्त पापा फाँसिस कहते हैं: "कुछ ही दिनों में मैं कोरिया में आपके बीच रहूँगा। आपके स्वागत के लिये अभी से मैं आपको धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ तथा आपको आमंत्रित करता हूँ कि आप मेरे साथ मिलकर प्रार्थना करें ताकि यह प्रेरितिक यात्रा कलीसिया एवं कोरियाई समाज के लिये अच्छे फल उत्पन्न करे।

"उठकर, प्रकाशमान हो जा!" (इसायस 60,1): जैरूसालेम को सम्बोधित नबी के इन शब्दों से मैं आपको सम्बोधित करता हूँ। प्रभु अपना प्रकाश ग्रहण करने हेतु आपको आमंत्रित करते हैं, इसे आप अपने हृदयों में ग्रहण करें ताकि वह विश्वास, आशा तथा प्रेम से परिपूर्ण जीवन में, सुसमाचार के आनन्द से परिपूर्ण जीवन में प्रतिबिम्बित हो सके।"

विडियो सन्देश में सन्त पापा ने आगे कहाः "जैसा कि आप जानते हैं छठवें एशियाई युवा दिवस के उपलक्ष्य में मैं आ रहा हूँ। युवाओं के लिये मैं प्रभु की अपील लेकर आ रहा हूँ: "एशिया के युवाओ, जागो! शहीदों की महिमा आप पर प्रज्वलित हो रही है।" ख्रीस्त की ज्योति पौल यून जी-चूँग तथा उनके 123 साथियों के साक्ष्य में शीशे की तरह दैदीप्यमान हो रही है, विश्वास के ख़ातिर अपने प्राण न्यौछावर करनेवाले सब शहीदों के साक्ष्य में वह दैदीप्यमान हो रही है जिन्हें आगामी 16 अगस्त को मैं धन्य घोषित करूँगा।"

सन्त पापा ने कहाः "युवा व्यक्ति भविष्य की आशा एवं ऊर्जा के वाहक है; तथापि, हमारे युग के नैतिक एवं आध्यात्मिक संकट के भी शिकार हैं। इसीलिये उनके समक्ष मैं उस एकमात्र नाम की उदघोषणा करना चाहता हूँ जिसमें हम सब मुक्ति पा सकते हैं, वे हैं प्रभु येसु।

कोरिया के प्रिय भाइयो एवं बहनो, ख्रीस्त में विश्वास ने हमारी धरती पर गहन जड़ें पकड़ ली हैं तथा विपुल फल उत्पन्न किये हैं। वयोवृद्ध लोग इस धरोहर के रक्षक हैं: उनके बिना युवा व्यक्ति स्मरण शक्ति रहित हो जायेंगे। वयोवृद्धों एवं युवाओं के बीच साक्षात्कार नित्य अग्रसर जीवन यात्रा की गारंटी है तथा कलीसिया वह बृहत परिवार है जिसके अन्तर्गत हम सब ख्रीस्त में भाई हैं। प्रभु के नाम पर मैं आपके बीच आ रहा हूँ ताकि प्रेम एवं आशा के सुसमाचारी आनन्द में भागीदार बन सकूँ। प्रभु आपको आशीष दें तथा कुँवारी मरियम आपकी रक्षा करें!








All the contents on this site are copyrighted ©.