2014-08-11 12:33:35

नई दिल्लीः ख्रीस्तीय विरोधी व्यवहार पर देहली के महाधर्माध्यक्ष ने जताई चिन्ता


नई दिल्ली, सोमवार, 11 अगस्त सन् 2014 (ऊका समाचार): देहली के काथलिक महाधर्माध्यक्ष अनील जे. कूटो ने उत्तर भारत के विभिन्न क्षेत्रों में साम्प्रदायिक हिंसा तथा देहली महानगर के आसपास ख्रीस्तीयों एवं उनकी सम्पत्ति पर किये जानेवाले आक्रमणों पर गहन चिन्ता व्यक्त की है।

हरियाणा के रोहतक स्थित महाधर्मप्रान्तीय गिरजाघर के समक्ष खड़ी स्कूल वाहनों पर बुधवार को किये हमलों के बाद महाधर्माध्यक्ष कूटो ने एक वकतव्य जारी कर अपनी चिन्ता व्यक्त की।

महाधर्माध्यक्ष महोदय ने अपने वकतव्य में कहाः "ख्रीस्तीय पादरियों एवं प्रार्थना सभाओं पर हमलों की रिपोर्ट बहुत ही क्षुब्ध करनेवाली हैं तथा हम स्थानीय अधिकारियों से अपील करते हैं कि इस महान राष्ट्र के सामाजिक ढाँचे पर प्रहार करनेवाले अपराधियों को दण्ड प्रदान करने हेतु वे उपयुक्त कदम उठायें।"

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक संघ परिवार के लोग उन लोगों का विवरण एकत्र कर रहे हैं जिन्होंने इस्लाम अथवा ख्रीस्तीय धर्म अपना लिया है तथा उनके शुद्धिकरण की योजना बना रहे हैं ताकि उन्हें फिर से हिन्दू बनाया जा सके।

महाधर्माध्यक्ष ने ख्रीस्तीय समुदाय के विरुद्ध हमलों की कड़ी निन्दा की तथा कहा कि चरमपंथियों की कार्रवाई व्यक्तियों एवं समूहों के मूलभूत अधिकारों का घोर अतिक्रमण है।








All the contents on this site are copyrighted ©.