2014-08-09 14:44:58

बमबारी के बाद राहत सामग्री


इराक शनिवार, 9 अगस्त, 2014 (बीबीसी) अमरीका ने इराक में चरमपंथियों पर बमबारी के बाद पहाड़ों में छिपे हज़ारों लोगों के लिए विमान से दूसरी बार खाने-पीने का सामान गिराया है।

अमरीकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि माल ढुलाई वाले दो विमानों से कुल 72 बंडल सामान फेंका गया।

उत्तरी इराक़ में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के चरमपंथियों के ख़िलाफ़ ताज़ा हवाई हमले के बाद अमरीका ने ऐसा किया है।

अमरीकी ड्रोन विमानों ने चरमपंथियों के मोर्टार ठिकानों को निशाना बनाया है और इसमें कुछ चरमपंथी मारे भी गए हैं।

उत्तरी इराक़ और सीरिया के बड़े हिस्से पर सुन्नी चरमपंथी समूह आईएस ने कब्ज़ा कर रखा है।

अमरीकी विमानों ने सिंजर के आसपास के पहाड़ों पर राहत सामग्री गिराई. इन पहाड़ों पर यज़ीदी समुदाय के 50,000 लोगों ने शरण ले रखी है।

चरमपंथियों की वजह से इराक़ के उत्तरी इलाके से हज़ारों अल्पसंख्यक पलायन कर गए हैं।
इन चरमपंथियों ने इराक़ के सबसे बड़े बांध पर भी नियंत्रण कर लिया है।

अमरीका ने इराक़ से साल 2011 में अपने सैनिकों को वापस बुला लिया था।

उसके बाद ये पहला मौक़ा है जब अमरीका ने इराक़ में सीधी सैन्य कार्रवाई शुरू की है।









All the contents on this site are copyrighted ©.