2014-08-09 14:42:45

कार्डिनल फिलोनी इराक संत पापा के निजी राजदूत नियुक्त


वाटिकन सिटी, शनिवार 9 अगस्त, 2014 (सेदोक,वीआर सीएनए) ईराक में ईसाइयों की लगातार बदतर होती हालत और ‘ईसीस’ (इस्लामिक स्टेट इन सीरिया) के कब्ज़े क्षेत्र में विस्तार के बीच संत पापा ने कार्डिनल फरनन्दो फिलोनी को ईराक के लिये अपना विशेष राजदूत बनाया है।
वाटिकन से 8 अगस्त बृहस्पतिवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार संत पापा ने सुसमाचार प्रचार के लिये बनी परमधर्मपीठीय समिति के प्रीफेक्ट कार्डिनल फरनन्दो फिलोनी को अपना निजी राजदूत नियुक्त किया है ताकि वे इराक के ईसाइयों को प्रति संत पापा का आध्यात्मिक सामीप्य प्रकट करें और प्रताड़ितों के प्रति सहानुभूति दिखायें।

वाटिकन प्रवक्ता फेदेरिको लोमबारदी ने इस बात की जानकारी दी कि कार्डिनल फिलोनी के ईराक के लिये रवाना होने की तिथि की घोषणा अब तक नहीं की गयी है।
एक प्रश्न का उत्तर देते हुए फादर लोमबारदी ने कहा कि कार्डिनल फिलोनी निश्चय ही योग्य और सक्ष्म व्यक्ति हैं जिन्हें संत पापा ने अपना निजी संदेशवाहक बनाया है।
विदित हो कार्डिनल फिलोनी 6 वर्षों तक ईराक और जॉर्डन के लिये वाटिकन राजदूत के रूप में उस समय अपनी सेवायें दी थी जब सद्दाम हुसैन ईराक के राष्ट्रपति थे। जब अमेरिका ने इराक पर आक्रमण किया था तब कई देश छोड़ चुके थे पर कार्डिनल फिलोनी इराक के लोगों के साथ दिया और भारी बमबारी के बीच बगदाद में बने रहे।

वाटिकन प्रवक्ता ने बताया कि वाटिकन सेक्रेटरी ऑफ़ स्टेट की ओर से ईराक में अपने स्तर से शांति के पहल किये जा रहे हैं विशेष कर उन देशों के द्वारा जहाँ से वाटिकन सिटी का राजनयिक संबंध रहा है।

फादर लोमबारदी ने इस बात की भी जानकारी दी कि प्रार्थना और सद्भाव के वातावरण बनाने के लिये संभवतः सितंबर माह में एक सभा का आयोजन किया जायेगा जिसमें इराक की स्थिति को समझने का प्रयास होगा और अगल कदम के बारे में विचार किये जा सकेंगे।
संत पापा ने लगातार ट्वीट संदेश भेज कर इराक के लोगों के प्रति अपनी आध्यात्मिक सामीप्य दिखाया है और लोगों से शांति की अपील की है।









All the contents on this site are copyrighted ©.