2014-08-07 11:52:38

गोआः सन्त फ्राँसिस ज़ेवियर की अवशेष प्रदर्शनी के दौरान शराब पर प्रतिबन्ध की योजना


गोआ, गुरुवार, 07 अगस्त सन् 2014 (ऊका समाचार): गोआ सरकार सन्त फ्राँसिस ज़ेवियर की अवशेष प्रदर्शनी के दौरान शराब पर प्रतिबन्ध लगाने की योजना बना रही है।

बुधवार को मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने विधान सभा में कहा कि प्रतिबन्ध से यह आश्वासन मिल सकेगा कि कोई भी व्यक्ति शराब पीकर ख्रीस्तयागों में शामिल न होने पाये।

पणजी से 09 किलोमीटर की दूरी पर प्राचीन गोआ में सन्त फ्राँसिस ज़ेवियर के पवित्र अवशेषों को श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों के दर्शनार्थ आगामी 22 नवम्बर से 04 जनवरी सन् 2015 तक प्रदर्शित किया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, "गिरजाघर के आसपास शराब की बिक्री पर रोक लगाई जायेगी तथा अन्य निषिद्ध क्षेत्रों की घोषणा भी जल्द ही कर दी जायेगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.