2014-08-06 11:48:52

वाटिकन सिटीः वित्तीय संसाधनों के उपयोग पर धर्मसमाजों को वाटिकन का पत्र


वाटिकन सिटी, बुधवार 06 अगस्त सन् 2014 (सेदोक): वाटिकन स्थित समर्पित जीवन सम्बन्धी परमधर्मपीठीय धर्मसंघ ने काथलिक धर्मसमाजों एवं मठों को पत्र प्रेषित कर वित्तीय संसाधनों के उपयोग पर आलोक प्रदान किया है।


मंगलवार 05 अगस्त को वाटिकन द्वारा परमधर्मपीठीय धर्मसंघ के इस पत्र की प्रकाशना की गई।


धर्मसमाजों, धर्मसंघों एवं मठों में जीवन यापन करनेवाले धार्मिक समुदायों के सदस्यों को लिखे पत्र में वाटिकन ने स्पष्ट किया है कि अकिंचनता का व्रत धारण करने का अर्थ यह कदापि नहीं है कि सामुदायिक जीवन से सम्बन्धित आर्थिक वास्तविकताओं के अज्ञान में जीवन यापन किया जाये।


पत्र में कहा गया, "भागीदारी एवं सहभागिता पर आधारित सुसमाचारी अर्थव्यवस्था के मूल सिद्धान्त हैः दान, भ्रातृत्व एवं न्याय।"


परमधर्मपीठीय धर्मसंघ ने धार्मिक समुदायों में जीवन यापन करनेवालों से कहा है कि वे अपने वित्तीय संसाधनों का उचित प्रबन्ध करें तथा वर्तमान सामाजिक परिस्थितियों के अनुकूल अपनी गतिविधियों में रचनात्मक परिवर्तन करें। अपने अथवा समुदाय के हर खर्च का लेखा जोखा रखने तथा फिज़ूल खर्ची पर रोक लगाने का भी धार्मिक समुदायों से आग्रह किया गया है।









All the contents on this site are copyrighted ©.