2014-08-04 14:50:04

चीन में भूकंप से तबाही, 367 की मौत


पेइचिंग,सोमवार 4 अगस्त, 2014 (पीटीआई) चीन के दक्षिण पश्चिमी प्रांत युनान में 6.3 तीव्रता के भूकंप ने जबर्दस्त तबाही मचाई है। स्टेट की आधिकारिक न्यूज एजेंसी शिन्हुआ का दावा है कि इस भूकंप में अबतक 367 लोगों की मौत हो चुकी है। चीन में आए इस विनाशकारी भूकंप में करीब 2000 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं। जबकि 180 अन्य लोग लापता बताए जा रहे हैं।

भूकंप पेइचिंग के समयानुसार शाम साढ़े 4 बजे (जीएमटी समयानुसार सुबह साढ़े 8 बजे) 12 किलोमीटर की गहराई पर आया और इसका केंद्र लोंगटूशान टाउनशिप में था। यह झाओतोंग शहर के लुडियन काउंटी से दक्षिण पश्चिम दिशा में 23 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

स्थानीय प्रशासन के अनुसार भूकंप की वजह से 12,000 से अधिक घर गिर गए और 30,000 क्षतिग्रस्त हो गए। काउंटी में परिवहन, बिजली आपूर्ति और दूरसंचार सेवाएं ठप हो गई हैं। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार भूकंप की वजह से झाओतोंग के कियोजिया काउंटी और कुजिंग शहर के हुईज काउंटी में भी कम से कम 30 लोग मारे गए।

लोंगटूशान टाउनशिप में बचाव कार्य में स्वयंसेवक के तौर पर शामिल कॉलेज छात्र मा हाओ ने शिन्हुआ से कहा कि उसने मलबों में दबे शव देखे और गिरी इमारतों से 40 से अधिक घायल लोगों को बाहर निकालने में मदद की। लुडियान काउंटी के एक निवासी ने शिन्हुआ से कहा, 'मैंने पांचवीं मंजिल पर स्थित अपने घर में जोरदार झटका महसूस किया और मेरे घर में कुछ छोटी चीजें अलमारी से नीचे गिर गईं।'

अधिकतर लोग इमारतों से सड़क की तरफ भागे। निवासी ने कहा कि बिजली की आपूर्ति रुक गई, दूरसंचार सेवाएं प्रभावित हो गईं और मोबाइल फोन से लोगों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। काउंटी की एक दूसरी निवासी मा लिया ने टेलीफोन से शिन्हुआ को बताया कि सड़कें 'बमबारी के बाद के युद्ध मैदान' जैसी दिख रही हैं। उसने कहा कि भूकंप की वजह से उसके पड़ोसी की नई दो मंजिला इमारत गिर गई।

मा लिया ने कहा, 'यह बहुत भयानक है। भूकंप के बाद का नजारा दो साल पहले आए एक दूसरे भूकंप से भी बहुत बहुत ज्यादा खराब है। मैंने इससे पहले कभी भूकंप के इतने तेज झटके महसूस नहीं किए थे। मुझे चारों तरफ मलबा ही मलबा दिख रहा है।' भूकंप की वजह से बहुत सारी इमारतें, खासकर पुरानी और रिहाइशी इमारतें गिर गई और बहुतों में दरारें आ गईं।

लोंगटूशान टाउनशिप के प्रमुख चेन गुओयोंग ने कहा, 'बहुत सारी इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और हम मृतकों और घायलों से जुड़े आंकडे इकट्ठा कर रहे हैं।' उन्होंने साथ ही बचाव अभियान जारी होने की बात कही। भूकंप से पहले आए एक भूस्खलन में टाउनशिप की तरफ जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त हो गई और यातायात बहाल नहीं हुआ है।












All the contents on this site are copyrighted ©.