2014-08-02 13:48:48

58 भारतीय नर्सें लीबिया की सीमा से बाहर


लीबिया, शनिवार 2 अगस्त, 2014 (बीबीसी) लीबिया में फँसी भारतीय नर्सों में से 58 नर्सें सीमा पार करके ट्यूनीशिया पहुँच गई हैं। 48 नर्सों का एक दूसरा दल शनिवार को लीबिया की सीमा पार करेगा।
केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने इन नर्सों को भारत लाने के लिए विशेष विमान का प्रबंध करने की माँग की है।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने ट्वीट करके नर्सों के सुरक्षित ट्यूनीशिया पहुँचने के बारे में जानकारी दी।
सैयद अकबरुद्दीन ने पहले बताया, "58 भारतीय नर्सें रैस जदीर चौकी पर फ़ास्ट ट्रैक से निकाली गईं। उनके पासपोर्टों पर बाहर जाने का परमिट लग गया है। जल्द ही लीबियाई अधिकारी उन्हें आगे बढ़ाएँगे।"
अगले ट्वीट में प्रवक्ता ने कहा, "लीबिया में राजदूत अज़हर ख़ान ने 58 भारतीय नर्सों को लीबिया से बाहर निकलवाया। सीमा के दूसरी ओर ट्यूनीशिया में राजदूत नग़मा मलिक उन्हें अपने साथ ले जाएँगे।"
फिर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने उन नर्सों की तस्वीर भी ट्विटर पर ही जारी की।
इस बीच केरल के प्रवासियों से जुड़े मामलों के विभाग ने लीबिया में भारतीय दूतावास को 141 नामों की एक सूची भेजी है।
इस विभाग के मुख्य कार्यकारी पी. सुदीप के मुताबिक इनमें से 131 ऐसे भारतीय हैं जो बेनग़ाज़ी में फँसे हैं। इनमें नर्सों के अलावा अन्य विभागों में काम कर रहे लोग भी शामिल हैं।









All the contents on this site are copyrighted ©.