2014-08-01 15:38:00

संत पापा के अल्बानिया की एकदिवसीय यात्रा का कार्यक्रम घोषित


वाटिकन सिटी, शुक्रवार 1 अगस्त, 2014 (सीएनए) संत पापा फ्राँसिस रविवार 21 सितंबर 2014 को अल्बानिया की एक दिवसीय प्रेरितिक यात्रा करेंगे जिसमें वे स्थानीय अधिकारियों के अलावा लोकधर्मियों, धर्मसमाजियों तथा उन स्वयंसेवी संस्थाओं का दौरा करेंगे जो बच्चों के विकास के लिये कार्यरत हैं।

वाटिकन प्रेस कार्यालय से 31 जुलाई बृहस्पतिवार को जारी एक विज्ञप्ति में उक्त बात की जानकारी प्रकाशित की गयी।

अल्बानिया के प्रेरितिक दौरे के कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए वाटिकन प्रवक्ता ने बतलाया कि 21 सितंम्बर को संत पापा रोम के स्थानीय हवाईअड्डा फ्यूमिचिनो से प्रातः साढ़े सात बजे अल्बानिया के लिये प्रस्थान करेंगे और अल्बानिया की राजधानी तिराना पहुँचेंगे।

संत पापा ने तिराना के मदर तेरेसा अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में प्रधानमंत्री एडी रामा से भेंट करेंगे। स्वागत समारोहों कीऔपचारिकता पूरी करने के बाद वे अल्बानिया के राष्ट्रपति बुजार निशानी के प्रासाद जायेंगे और वहाँ स्थानीय अधिकारियों को संबोधित करेंगे।

विदित हो कि संत पापा फ्राँसिस दूसरे संत पापा हैं जो मदर तेरेसा की जन्मभूमि अल्बानिया के दौरे पर जा रहे हैं। इसके पूर्व संत पापा जोन पौल द्वितीय ने सन् 1993 ईस्वी में इसका दौरा किया था।

अपने एक दिवसीय दौरे में संत पापा मदर तेरेसा प्राँगण में यूखरिस्तीय बलिदान अर्पित करेंगे और धर्माध्यक्षों के साथ अपना अपराह्न का भोजन प्रेरितिक राजदूत आवास में करेंगे।

अपराह्न के कार्यक्रमों में काथलिक युनिवर्सिटी ‘आवर लेडी ऑफ गुड कौसेल’ में विभिन्न धर्मों के नेताओं और अन्य कलीसिया के नेताओं से भी मुलाक़ात भी शामिल है।

संत पापा संत पौल पुरोहितों, धर्मसमाजी बंधुओं, धर्मबहनों, सेमिनेरियनों तथा धर्मप्राँत के विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों से मिलने का कार्यक्रम है जिसका आयोजन संत पौल महागिरजाघर रखा गया है।

एक विशेष कार्यक्रम में संत पापा ‘चेन्तरो बेतानिया’ या ‘बेथनी सेंटर’ में बच्चों से मिलेंगे और उन संस्थाओं का दौरा करेंगे जो लोकहितकारी कार्यों से जुड़े हुए हैं।

संत पापा अपने एकदिवसीय दौरे के बाद रात्रि साढ़े नौ बजे अपने प्रेरितिक प्रासाद वाटिकन वापस लौट आयेंगे।














All the contents on this site are copyrighted ©.