2014-08-01 15:42:37

भूस्खलन में मरने वालों की संख्या 60 हुई


पुणे, शुक्रवार 1 अगस्त, 2014 (बीबीसी) महाराष्ट्र में पुणे के पास हुए भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है।
भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के बाद क़रीब पूरा मलबे में दब गया था. यह गांव पश्चिम घाट की पहाड़ियों की तलहटी पर बसा था और इसमें क़रीब 70 मकान थे।
मलबे से अभी तक 60 शवों को निकाला जा चुका है. नौ लोगों को मलबे से जिंदा निकाला गया है।
अधिकारियों का कहना है कि सौ से ज़्यादा लोग अब भी मलबे में दबे हैं और उनके जिंदा बचे होने की उम्मीद कम है।
राहतकर्मी दिन रात काम में जुटे हैं। गांव वालों के एक दल का नेतृत्व कर रहे एक राहतकर्मी ने कहा कि इस ने गांव में भारी तबाही मचाई है।
उन्होंने कहा, "गांव में एक मंदिर था जिसका स्तंभ 30 मीटर ऊंचा था. उसका कहीं नामोनिशान नहीं है और स्कूल की इमारत के अवशेष आप देख सकते हैं. बाक़ी कुछ नहीं बचा है. इस मलबे ने सब कुछ लील लिया है।"
मलबे से ज़िंदा निकाले गए लोगों का मालीण गांव से 60 किलोमीटर दूर मनचर के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इस बीच लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बचाव कार्य प्रभावित हो रहा है।










All the contents on this site are copyrighted ©.