2014-07-30 12:22:45

नई दिल्लीः पुणे के भूस्खलन में 150 जमीन में धँसने की आशंका


नई जिल्ली, बुधवार, 30 जुलाई सन् 2014 (एपी): महाराष्ट्र के पुणे ज़िले में बुधवार को घनघोर वर्षा के बाद अंबे गाँव के निकट भूस्खलन से लगभग 40 मकान नष्ट हो गये हैं तथा लगभग 150 व्यक्तियों के ज़मीन के नीचे धँसने की आशंका जताई जा रही है।

स्थानीय कमिशनर प्रभाकर देशमुख ने सीएनएन-आईबीएन को बताया कि भूस्खलन बुधवार सुबह 06 बजे हुआ।

उन्होंने बताया कि नैशनल डिजास्टर मैनेजमेंट फोर्स (एनडीआरएफ) की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है किन्तु लगातार वर्षा के कारण कई रास्ते टूट गये हैं जिससे राहत कार्यों में बाधाएँ आ रही हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.